सी पी राधाकृष्णन देश के 15 वें उपराष्ट्रपति बने ,एनडीए नेताओं ने दी बधाई ।

सी पी राधाकृष्णन देश के 15 वें उपराष्ट्रपति बने ,एनडीए नेताओं ने दी बधाई ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
हाजीपुर (वैशाली ) निवर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफा के बाद हुए चुनाव में 15 वें उपराष्ट्रपति के रूप में सी पी राधाकृष्णन निर्वाचित हुए ।उन्हें 452 मत प्राप्त हुए जबकि इनके प्रतिद्वंदी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार 152 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की । 67 वर्षीय चंद्रपुरम पोनूस्वामी राधा कृष्ण दक्षिण भारत के तमिलनाडु से आते हैं। उनका संबंध आरएसएस एवं भाजपा रहा है ।वे वर्तमान में महाराष्ट के राज्यपाल के रूप में कार्य कर रहे थे।मृदुभाषी ,सौम्य स्वभाव के माने जाते हैं, इनका व्यक्तित्व इतना सरल है इन्हें दक्षिण भारत में सच्चे तमिल कहकर संबोधित करते हैं। सी पी राधाकृष्णन के निर्वाचित होने पर एन डी ए नेताओं ने बधाई दी है।बधाई देने वालों में भाजपा नेता प्रो डॉ अजीत कुमार सिंह, प्रो डॉ मनोज कुमार सिंह,अजब लाल साह ,रमैया सिंह,जद यू प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय, डॉ आसमा प्रवीण,मुन्ना अंसारी, उमेश कुमार सिंह,लोजपा रामविलास के नेता संजय सिंह,, राष्ट्रीय लोक मोर्चा नेता अकीलदेव सिंह,उमेश कुशवाहा,सहित अन्य गण्यमान व्यक्ति शामिल हैं।