जिला स्तरीय महोत्सव में प्रथम आई स्नेहा को जद यू नेत्री डॉ आसमा प्रवीण ने किया सम्मानित ।
1 min read
जिला स्तरीय महोत्सव में प्रथम आई स्नेहा को जद यू नेत्री डॉ आसमा प्रवीण ने किया सम्मानित ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
महुआ (वैशाली) विधानसभा क्षेत्र से पूर्व एन डी ए प्रत्याशी डॉक्टर आसमा परवीन ने महुआ की बेटी के जिला स्तरीय महोत्सव में प्रथम आने पर सम्मानित किया है।बताते चले कि महुआ प्रखंड क्षेत्र के गद्दोपुर निवासी सुजीत कुमार उर्फ गोपाल सिंह के सुपुत्री स्नेहा कुमारी ने बीते दिनों बिहार शिक्षा परियोजना, वैशाली समग्र शिक्षा के तहत “जिला स्तरीय कला महोत्सव प्रतियोगिता” में दृश्यकला द्विआयामी विधा में “प्रथम स्थान” प्राप्त कर अपने विद्यालय के साथ-साथ अपने माता-पिता, घर परिवार और समाज का नाम रौशन की है। इसकी जानकारी मिलते ही पूर्व प्रत्याशी डॉ आसमा परवीन स्नेहा के घर पहुंचकर उसे सम्मानित किया।स्नेहा को सम्मानित करते हुए डॉ आसमा प्रवीण ने कहा कि बेटियां अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है।सही संरक्षण एवं उचित देखभाल से वह उच्चे मुकाम को प्राप्त कर सकती है।हम इस बेटी की उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं।
इस अवसर पर दीपूदत्त चौधरी , मुकेश ठाकुर, प्रिंस सोनी, मुकेश ठाकुर, हिमांशु सिंह , जगमोहन सिंह, समोद कुमार, मोहन कुमार, साहिल ठाकुर, राजकमल सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।