बाया नदी से पुलिस ने किया एक शव बरामद ,

बाया नदी से पुलिस ने किया एक शव बरामद
रिपोर्ट जाहिद वारसी :
गोरौल थाना क्षेत्र के कटरमाला गांव में पाइप फैक्ट्री के निकट बाया नदी से एक अज्ञात शव को बरामद किया गया है . शव की पहचान नही हो सकी है. शव पुरी तरह गल चुका है,. शव एक पुरुष का है जिसकी उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष बताई जा रही है. वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया आज सुबह शव देखा गया था कुछ देर बाद शव यहां आकर फंस गया. जिसकी सुचना गोरौल पुलिस को दी गयी. सुचना मिलते ही गोरौल थाना अध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया . वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि रविवार को ये शव थाना क्षेत्र के हरशेर गांव में देखा गया था जिसकी सुचना 112 पर दिया गया था. सुचना मिलने पर 112 पुलिस हरशेर गांव पहुंची परन्तु शव को अनदेखा कर वापस लौट गई. लोगो का कहना था कि वाया नदी का एक तट गोरौल थाना क्षेत्र में है तो दूसरा तट भगवानपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है. शव कभी इस तट पर तो कभी उस तट पर लगता था. भगवानपुर पुलिस को भी इसकी खबर थी ,लेकिन सिमा को लेकर शव को कोई नही छूता था. मंगलवार को सुबह शव गोरौल थाना क्षेत्र में कटरमाला गांव में शव आकर तट पर रुक गया, जिसके बाद गोरौल पुलिस ने शव को कब्जे में लिया . मृतक काले रंग का फूल पैंट एवं हल्का कथक रंग का सर्ट पहने हुए है.