August 2, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

दोस्त के साथ मिलकर कर लूट की साजिश रची,लूटकांड में शामिल 5 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। समस्तीपुर(जकी अहमद)

दोस्त के साथ मिलकर कर लूट की साजिश रची,लूटकांड में शामिल 5 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

समस्तीपुर(जकी अहमद)

 

गत 27 जुलाई को दिन दहाड़े पूसा के भूस्कौल चौक के पास तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा स्कूटी रोककर हथियार का खौफ दिखाकर तीन लाख रुपया, स्कूटी और मोबाईल लूट लिया गया था। इस घटना को लेकर पूसा थाना में कांड संख्या 75 / 21 दर्ज की गई थी। उक्त घटना का उदभेदन के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए पूसा थाना अध्यक्ष निशा भारती, मथुरापुर ओपी के थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह एवं पूसा थाना के एएसआई संजय कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से अनुसंधान शुरू किया गया। तकनिकी अनुसंधान के आधार पर कांड में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर छापेमारी की गई तथा इस मामले पांच अपराधियों को पकड़ा गया। छापामारी के क्रम में कांड में लूटा गया तीन लाख रुपया में से नगद 83 हजार रुपया, स्कूटी और मोबाईल की बरामदगी की गई। कांड में प्रयुक्त साईन कम्पनी का बाईक भी बरामद किया गया। इसकी पुष्टि सोमवार को सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने अपने सभा कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान की। उन्होंने बताया कि गहन पूछताछ से खुलासा हुआ है कि वादी राज कुमार तथा उसका साथी टिंकू द्वारा जानबूझकर अपने अपराधी दोस्तों को खबर देकर यह घटना को अंजाम दिया गया। पकड़े गए तीनों अपराधी टिंकू के साथ लगातार मोबाईल के द्वारा सम्पर्क में था। इन्होंने योजना बनाई थी कि तुमलोग पीछे पीछे आते रहो तथा जहां पर सुनसान जगह मिले वहीं पर ओवर टेककर पैसे आदि छीन लेना। इस घटना में शामिल वादी तथा उसके साथी के अलावा तीन अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई है, जबकि दो अपराधी अभी पुलिस के पकड़ से बाहर है। वादी तथा टिंकू द्वारा संदेह पर पूछताछ के लिए लाए गए एक व्यक्ति को लूट कांड में फंसाने की कोशिश की गई। उक्त दोनों ने कहा की इन्हीं लोगों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। अनुसंधान क्रम में खुलासा हुआ है कि कांड के वादी राजा कुमार पिता रतन लाल पोद्दार साकिन चीनी मिल नगर थाना, एवं वादी के साथी टिंकू कुमार पिता रंजीत राय साकिन विशनपुर थाना मुफस्सिल निवासी को मिली भगत से योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को अंजाम दिया गया तथा पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद राजा कुमार के द्वारा पूसा थाना में तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए राजा कुमार, टिंकू कुमार, ललन कुमार, चंदन कुमार एवं आशीष कुमार का नाम शामिल है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास से 83 हजार रुपया, स्कूटी गाड़ी, रियलमी मोबाईल, कांड में प्रयुक्त बाईक होंडा साईन एवं चार अन्य मोबाईल बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.