सहारा वृद्धाश्रम गुलजारबाग पटना में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पटना द्वारा कानूनी जागरूकता कैम्प
1 min read
सहारा वृद्धाश्रम गुलजारबाग पटना में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पटना द्वारा कानूनी जागरूकता कैम्प
Maintenance and Welfare of Parents एंड Senior Citizens Act 2007 का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट:रोहित कुमार
पटना सिटी:शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार से वरिष्ठ अधिवक्ता राज किशोर पंडित एवं पारा लीगल भोलेन्टियर सनोबर खान ने भाग लिए जिसमे बुजुगों के सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में एवं बुजुगों के देखभाल के कानूनी प्रावधान पर वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को जागरूक किये। इस अवसर पर बुजुगों ने भी अपनी अपनी बातों को रखा जिसे वरिष्ठ अधिवक्ता राज किशोर पंडित एवं सनोबर खान ने बुजुगों को बेहतर तरीके से पूरी जानकारी उपलब्ध कराई ।
शिविर का मुख्य उद्देश्य
*वरिष्ठ नागरिकों के बुनियादी अधिकारों एवं उन्हें प्रदेय लाभों की जानकारी देना।
*वरिष्ठ नागरिकों के लिए राष्ट्रीय, राज्य, जिला एवं प्रखंड स्तर पर कानूनी सहायता को मजबूत बनाना।
* विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुनिश्चित करना।
*वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों एवं हकों के बारे में जागरूक करना
माता पिता व वरिष्ठ नागरिकों का भरण- पोषण तथा कल्याण अधिनियम- 2007 एवं बिहार सरकार द्वारा बनाई गई नियमावली2012 के मुख्य प्रावधान पर बुजुगों को जानकारी दी गई।
शिविर में कुल 78 बुजुर्ग सदस्यों के साथ वृद्धाश्रम के इंचार्ज दीपक कुमार सेन, फील्ड समन्यवक कृष्णा जी, केयर गिवर शिव कुमार, लालकांत एवं अन्य कर्मिगण उपस्थित रहे एवं शिविर को सफल बनाया।
