एल सी आयुर्वेदा एनर्जी प्रो वाइटल से बॉडी को डिटॉक्स करे
डिटॉक्सिफिकेशन क्या है ? और क्यों है जरूरी ?
रिपोर्ट : नसीम रब्बानी, बिहार
गंदगी सिर्फ हमारे आसपास ही मौजूद नहीं होती है, बल्कि यह हमारे शरीर में भी होती है। हम हमारी बॉडी को बाहर से तो स्नान कर कर रोज साफ करते हे लेकीन हम हमारी बॉडी को अंदर से साफ करने पर कोई ध्यान नहीं देते हम लाख या दो लाख की बाइक या मोपेड को तो बाहर और अंदर दोनो जगह से सर्विस कराते रहते हे लेकिन हम हमारी अनमोल बॉडी को अंदर से साफ करने पर कोई ध्यान नही देते, कई साइंटिस्ट ने हमारी अनमोल बॉडी की वैल्यू का अंदाजा 400 करोड़ रुपया लगाया हे फिर भी हम ये अनमोल बॉडी की वैल्यू नही समझते ओर बॉडी को अंदर से सर्विस (साफ) करने पर लापरवाही बरतते है और बॉडी को साफ करने पर कोई ध्यान नही देते। इसके कारण ही कई प्रकार की बीमारियां जैसे- तनाव, अनिद्रा,त्वचा की प्रोब्लम, बालो की प्रोब्लम, ब्लॉकेज नस,फ्लू, दाद- खाज-खुजली, कब्जियात,अपच, गैस, वजन बढ़ना, लक्वा, कैंसर,हार्ट अटैक, डायबिटीज, आदि 650 से ज्यादा बीमारियो को हम जानबूझ कर दावत देते हैं। समय रहते इनका उपचार न किया जाए, तो ये सामान्य बीमारियां गंभीर रूप ले सकती हैं। इसलिए इन सामान्य लक्षणों को जानकर इनका उपचार करना जरूरी है। शरीर को विषैले पदार्थों से मुक्त करवाना, पोषण देना और आराम पहुंचाना डिटॉक्सिफिकेशन कहलाता है। और ये डिटॉक्सिफिकेशन और बॉडी को पोसक तत्त्व ( nutrition) देने का काम एनर्जी प्रो वाइटल कैप्सूल करता है. एनर्जीप्रोवाइटल खाने से बॉडी में डिटॉक्सिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है और डिटॉक्सिफिकेशन के दौरान शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकल ने लगते हैं और एनर्जी प्रो वाइटल मे 20 से ज्यादा जडीबुत्ती ओर फलो का संगम होने की वजह से इस से शरीर को पोषक तत्व मिलते हैं, जिससे किडनी, त्वचा, फेंफड़े, आंत आदि स्वस्थ रहते हैं। एनर्जी प्रो वाइटल खाने से बॉडी डिटॉक्स होती हे, शरीर और दिमाग स्वस्थ और तरोताजा रहता है। एनर्जी प्रो वाइटल खाने से मानसिक तनाव और दूसरे विकार दूर भागते हैं और नई ऊर्जा का संचार होता है। इन कारणों से साल में तीन माह एनर्जी प्रो वाइटल जरूर खाना चाहिए और बॉडी को डिटॉक्स करना चाहिए। और बॉडी को पोसाक तत्त्व ( nutrition)प्रदान करना चाहिए।
एनर्जी प्रो वाइटल खाने के साथ …….
👉पूरी नींद जरूर ले … 👉 योग और कसरत करे…. 👉रोजाना सुबह और रात को पैदल जरुर चलने का रखिए….. 👉 रोजाना फल जरूर खाएं … 👉भरपूर मात्रा में गरम पानी पिएं … 👉हरी सब्जियां खाएं…… 👉 खाने के साथ सलाद जरूर खाए….. 👉सुबह ओर शाम की सूरज की कोमल किरने जरूर ले…...