January 15, 2026

NR INDIA NEWS

News for all

कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर का 7वां वार्षिक समारोह उल्लास, प्रेरणा एवं गौरव के साथ संपन्न

कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर का 7वां वार्षिक समारोह उल्लास, प्रेरणा एवं गौरव के साथ संपन्न.

फुलवारी शरीफ (प्रवेज आलम)

शिक्षा, संस्कार एवं सामाजिक दायित्व को समर्पित कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर द्वारा आयोजित 7वां वार्षिक समारोह तथा 5वां लेफ्टिनेंट कर्नल प्रभा कुमारी शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह एवं 5जी राम यतन सिंह सामाजिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह अत्यंत हर्षोल्लास, भव्यता और प्रेरणादायी वातावरण के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत के साथ हुआ। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला प्रस्तुत कर पूरे सभागार को उत्साह से भर दिया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लेफ्टिनेंट कर्नल सिंधु, मिलिट्री हॉस्पिटल, दानापुर ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और देशभक्ति का भाव विकसित करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं सुश्री उषा कुमारी, चेयरपर्सन, कुमुदिनी एजुकेशनल कम चैरिटेबल ट्रस्ट ने शिक्षा को समाज परिवर्तन का सबसे सशक्त माध्यम बताते हुए विद्यालय के निरंतर विकास की प्रतिबद्धता दोहराई।
डॉ. बिंदा सिंह, शहर की प्रख्यात चिकित्सक, ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य मजबूत होगा तभी वे पढ़ाई के साथ जीवन में आगे बढ़ सकेंगे। राज्य के प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर श्री नितीश चंद्रा, जो समारोह में सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में उपस्थित रहे, ने बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि कला, फैशन और रचनात्मकता आत्मविश्वास को नई उड़ान देती है। श्री मृत्युंजय कुमार सिंह, अध्यक्ष, बिहार पुलिस एसोसिएशन ने अपने संबोधन में कहा कि अनुशासन, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा ही सफलता की कुंजी है।
इस अवसर पर डॉ. रमित गुंजन, डॉ. मनीष कुमार, श्री सी. शेखर, श्री सुनील कुमार, श्री विशाल सिंह (हेड, एयरटेल बिहार-झारखंड) एवं श्रीमती विभा कुमारी (आरएनजे कॉलेज, मधुबनी) अतिथि-ए-आनर के रूप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा और विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण की सराहना की। साथ ही मिलिट्री हॉस्पिटल, दानापुर के अन्य सैन्य अधिकारियों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और बढ़ाया।
सम्मान समारोह के अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 मेधावी विद्यार्थियों को लेफ्टिनेंट कर्नल प्रभा कुमारी शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 5 प्रेरणादायी व्यक्तित्वों को राम यतन सिंह सामाजिक उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का सफल समापन हुआ। यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए प्रेरणादायी सिद्ध हुआ, बल्कि शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक सेवा के महत्व को सशक्त रूप से रेखांकित करने में भी सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.