March 18, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

समस्तीपुर में सीटू ने अपनी मांगो को लेकर दिया धरना।

समस्तीपुर में सीटू ने अपनी मांगो को लेकर दिया धरना।

समस्तीपुर (जकी अहमद)

नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड तथा भारत सरकार के उपक्रम बीमा कंपनियों के कर्मचारी अखिल भारतीय हड़ताल पर रहे। यह हड़ताल भारत में सार्वजनिक कंपनियों के निजी करण के खिलाफ, बीमा कंपनियों का निजीकरण पर अविलंब रोक लगाने, सार्वजनिक क्षेत्र के कंपनियों के निजीकरण पर अविलंब रोक लगाया जाए, श्रमिक विरोधी श्रम संहिता को अभिलंब वापस लिया जाए, उपरोक्त मांग को लेकर सभी बीमा कंपनियों के कर्मचारी आज अखिल भारतीय हड़ताल में सम्मिलित हुए तथा पूर्ण रूप से सार्वजनिक बीमा कंपनियों का कार्य स्थगित रहा सभी कर्मचारी अपने कार्यालय के बाहर धरना कार्यक्रम में शामिल रहे। भारतीय केंद्रीय ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ताओं ने नेशनल इंश्योरेंस कंपनी तथा संयुक्त बीमा कंपनियों के हड़ताल को अपना समर्थन देकर उनके हौसला को बढ़ाया और अभिलंब सार्वजनिक कंपनियों के निजी करण पर रोक लगाना और श्रमिक विरोधी श्रम संहिता को अविलंब वापस लेने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया गया। हड़ताल के दौरान धरना कार्यक्रम में रंजीत कुमार मंडल, प्रबंधक नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड समस्तीपुर, संतोष कुमार, मयंक किशोर, सुरेंद्र महतो, बीएन हजारी, अनिल कुमार, मोहम्मद ईसराइल, दीपक कुमार आदि ने भाग लिया। मौके पर सीआईटीयू के कार्यकर्ता मनोज कुमार गुप्ता, पार्थो सिन्हा, राम प्रकाश यादव, एसएमए ईमाम, श्याम सुंदर कुमार, मिहिर गुप्ता, अजय कुमार आदि मौजूद थे।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.