March 21, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

चौवदार तलाब मुक्ती दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

चौवदार तलाब मुक्ती दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

गोरौल प्रखंड से कौशल किशोर सिंह की रिपोर्ट।

वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड क्षेत्र के पोझा पंचायत स्थित महम्मदपुर पोझा गांव के समाजसेवी भिखारी राम के दरवाजे पर चौवदार तलाब मुक्ती दिवस के अवसर पर भारतीय मुल निवासी साँस्कृतिक मंच के तत्वावधान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी भिखारी राम ने की। जिस कार्यक्रम का विशिष्ट अतिथि पुर्व मंत्री वृष्ण पटेल, अंवेदकर मंच के अध्यक्ष राम देव बैठा, स्टेट कोआर्डिनेटर एडवोकेट ठाकुर मोति प्रसाद लोहार, ने सभा में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुर्वमंत्री श्री वृष्ण पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी जानते है कि भगवान है तो वह केवल इंसान में ही भगवान बसे है, पत्थर के मुर्ती में भगवान नही। गांधी जी और बाबा साहेब में कोई फर्क नही। वह हम गरीबों को बहुत उपर उठाना चाहते थें। उनका कहना था की गरीबी मिटाने के लिए हम लोगों को पहले शिक्षित होना जरुरी है। हम पढ़ेगें, लिखेंगे, संगठित होगें, उसके बाद संघर्ष करेगें तभी ही हमलोगों का मौलिक अधिकार मिलेगा। जिस मौके पर जिला पार्षद मनोज कुमार साह, राष्ट्रीय अध्यक्ष बामसेफ महिन्द्र राय, मुख्य अतिथि शिवालक पासवान, बामसेफ मुल निवासी डाँ. नागेंद्र सिंह, बामसेफ निलम कुशवाहा, संतोष पासवान, शंभूसिंह, विभिषण दास, रवि कुमार यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.