March 23, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

चलो बनाये टीबी मुक्त विभुतिपुर प्रखंड: टीबी जन आंदोलन

1 min read


चलो बनाये टीबी मुक्त विभुतिपुर प्रखंड: टीबी जन आंदोलन

विभूतिपुर/समस्तीपुर

यक्ष्मा दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान को गति देने के लिए मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विभुतिपुर में यक्ष्मा विभाग के वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार साहु के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में टीबी बीमारी, उसके लक्षण, सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी रोगियों को मिल रही सुविधा व वित्तीय सहयोग के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई।उन्होंने कहा मास्क जरूर पहने, करोना ही नही टीबी को भी रोके। जिस तरह कोविड-19 को जनजागरूकता के कारण ही भारत में नियंत्रित किया जा सका है उसी तरह आपसी समन्वय व आम जनता के सहयोग से ही 2025 तक भारत की सबसे बरी बीमारी टीबी को समाप्त किया जा सकता है। विश्व की लगभग एक तिहाई आबादी टीबी से संक्रमित है। टीबी से पीड़ित विश्व के कुल रोगियों में से एक चौथाई रोगी भारत मे है।खास कर स्कूली शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों मे टीबी जागरूकता अति आवश्यक है। समारोह के समापन मे टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। मौके पर केयर इंडिया के राकेश कुमार झा, डॉक्टर फाँर यू के पियूष रंजन, वीर झा, एन जी ओ आहन से राज कुमार महतो, नवीता, अशोक, सुजीत, धीरज, अनुपम, रेणु, मणीषा,रुपम व डाँट प्रोभाइडर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.