December 31, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

अंतिम दिन 11 पंचायतों के सरपंच और पंच के शपथ ग्रहण और उपसरपंच के चुनाव के साथ समारोह संपन्न/रिपोर्ट नवनीत कुमार

महुआ में शपथ ग्रहण संपन्न
अंतिम दिन 11 पंचायतों के सरपंच और पंच के शपथ ग्रहण और उपसरपंच के चुनाव के साथ समारोह संपन्न
महुआ।नवनीत कुमार
महुआ प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में 4 दिनों से चल रहे शपथ ग्रहण समारोह चौथे दिन संपन्न हो गया। अंतिम दिन यहां 11 पंचायतों के सरपंच और पंचों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसके साथ ही सभी पंचायतों में उपसरपंच का भी चुनाव कराया गया।
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर प्रखंड कार्यालय 4 दिनों तक पंचायत प्रतिनिधियों और उनके समर्थकों की भीड़ से गुलजार रहा। दो दिनों तक मुखिया और वार्ड सदस्य के शपथ ग्रहण के साथ उप मुखिया का चुनाव कराया गया। इसी के साथ 2 दिन सरपंच और पंच का शपथ ग्रहण के साथ उप सरपंच का चुनाव संपन्न कराया गया। यहां अंतिम दिन भी तीन पालीयों में शपथ ग्रहण और उपसरपंच का चुनाव हुआ। एक पाली में 4 पंचायतों के सरपंच और पंच शामिल हुए। प्रथम पाली में सिंघाड़ा दक्षिणी, हसनपुर ओस्ती, रसूलपुर मुबारक और शेरपुर मानिकपुर, दूसरी पाली में मिर्जानगर, भदवास, जलालपुर गंगटी और लक्ष्मीनारायणपुर तथा तीसरी पाली में कन्हौली विशनपरसी, कन्हौली धनराज और ताजपुर बुजुर्ग पंचायत के सरपंच और पंच शामिल हुए। यहां भदवास पंचायत से सुमित्रा देवी उप सरपंच चुनी गई। सरपंच कुमारी ममता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी। वही जलालपुर गंगटी से रामनंदन राय उपसरपंच चुने गए। शेरपुर मानिकपुर से पूजा कुमारी उप सरपंच चुनी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.