February 26, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

पुलिस सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन ।पुलिस अधीक्षक ने छात्रों को पढ़ाया ।/nri-आदित्य कुमार सिंह


पुलिस सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन ।पुलिस अधीक्षक ने छात्रों को पढ़ाया । स्मार्ट कलाशेज को बेहतर बनाया जाय ।
समाज के भविष्य है छात्र ।शैलेश
क्रिकेट ,कबड्डी व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन ।
पौधारोपण किया गया ।
सिवान जिले का ऐतिहासिक पुस्तक भेंट की गई ।
जीरादेई
प्रखण्ड क्षेत्र के धज्जु सिंह उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के परिसर में पुलिस सप्ताह कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन सिवान पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने दीपप्रज्वलित कर किया । उसके बाद पुलिस अधीक्षक को सिवान जिले के ऐतिहासिक पुस्तक प्राचीन कुसीनारा का एक अध्ययन लेखक कृष्ण कुमार सिंह ने भेंट किया तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक विवेकानन्द तिवारी एवं जनप्रतिनिधियों ने बुके ,शॉल देकर सम्मानित किया ।उसके बाद उन्होंने छात्रों को नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया ।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छात्र समाज के भविष्य है जो
अपनी सकारात्मक ऊर्जा से राष्ट्र की सेवा को अपना धर्म समझते है ।उन्होंने कहा कि बचपन में अभिभावक की बात अच्छी नहीं लगती है पर जो छात्र अभिभावक व गुरु की बात को मान व समझ लिया उसका जीवन सुधर जायेगा ।उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ अच्छा नागरिक बनना चाहिए तथा कभी भी अप्रिय शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहिए ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छात्र को सीखने की ललक होनी चाहिए ।उन्होंने जनता के साथ संवाद भी किया तथा सामाजिक दायित्वों का बोध कराया । फिर पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिए । विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गान गाया तथा एस्कॉट के बच्चों ने एस्कॉट किया ।
ततपश्चात पुलिस अधीक्षक ने कबड्डी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का उद्घाटन किया ।इसके बाद क्रिकेट खेला गया । छात्रों द्वारा चित्रकला का प्रतियोगता किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को मेडल से पुरस्कृत किया गया ।
प्रशासन बनाम जनता के बीच क्रिकेट खेला गया जिसमें जनता की टीम ने रन से जीत हासिल किया ।
क्रिकेट का कमेंट्री रविकुमार सिंह उर्फ सोनू ने किया ।
कबड्डी में 26 भरथुई गढ़ की टीम अंक लायी व 31 अंक परिवर्तन की टीम इस प्रकार 5 अंक से परिवर्तन की टीम ने जीत हासिल की ।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनोरंजन कुमार सिंह एवं अनुरुद्ध प्रसाद ने किया ।
इस मौके पर एसडीपीओ सदर जितेंद्र कुमार पांडेय ,जीरादेई बीडीओ जितेंद्र कुमार राम , जीरादेई थाना प्रभारी कैप्टन शहनवाज , एस आई संजना कुमारी ,गणमान्य जनता संजय कुमार सिंह , समाजसेवी चन्द्रमा सिंह, पीयूष सिंह,
डिवाइन पब्लिक स्कूल के निदेशक सुभाष चंद प्रसाद ,प्राचार्य विवेकानन्द मिश्र ,प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह , मुखिया क्रमशः अक्षय लाल साह , सबीना खातून , पूनम सिंह महाराजा सिंह, कयूम अंसारी ,सरपंच लालमुन्नी देवी ,राजेश कुमार सिंह ,लेट्स इंस्पायर बिहार के जीरादेई कॉर्डिनेटर नन्दू राय,सरोज सिंह राणा , जावेद खान, गोलू सिंह , आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.