March 3, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

*बिहार विधान परिषद् के स्थानीय प्राधिकार के लिए निर्वाचन की तिथि घोषित।*/nri/प्रभंजन मिश्रा

1 min read

*बिहार विधान परिषद् के स्थानीय प्राधिकार के लिए निर्वाचन की तिथि घोषित।*
*रएपोर्ट प्रभंजन  कुमार*
हाजीपुर :–भारत निर्वाचन आयोग,नई दिल्ली के द्वारा बिहार विधान परिषद् के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है। चुनाव के कार्यक्रम की जानकारी मीडिया कर्मियों को देने हेतु आज 03:मार्च 2022 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-जिला पदाधिकारी,वैशाली श्रीमती उदिता सिंह के द्वारा संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन संबंधी प्रेस नोट जारी करने के साथ ही पूरे जिला में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है। जारी किये गये प्रेस नोट के अनुसार अधिसूचना जारी किये जाने की तिथि 09 मार्च 2022 , बुधवार को है , नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाने की अंतिम तिथि 16.03.2022 बुधवार , नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा की तिथि 17.03.2022 गुरूवार , अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 21.03.2022 सोमवार , मतदान की तिथि 04.04.2022 को पूर्वाह्न 08:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक होगी मतगणना दिनांक 07.04.2022 गुरुवार को होगा एवं निर्वाचन प्रक्रिया 11.04.2022 को पूर्ण कर लिया जाएगा। बिहार विधान परिषद् के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन -2022 के लिए नाम निर्देशन पत्र निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में दाखिल किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र कार्यालय अवधि में 11:00 बजे पूर्वाह्न से 03:00 बजे अपराह्न तक दाखिल किया जा सकता है। एन आई एक्ट के तहत घोषित अवकाश के दिन नामांकन दाखिल नही किया जा सकेगा। बिहार विधान परिषद् के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन -2022 हेतु वैशाली जिला में मतदाताओं की संख्या -4555 है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी वैशाली के द्वारा बताया गया कि जिला के सभी प्रखंड मुख्यालय में मतदान केन्द्र बनाया जाएगा।इस प्रकार वैशाली जिला में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या – 16 होगी। भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा – निर्देश के अनुसार पूरी चुनाव प्रक्रिया में कोविड -19 के लाईन का अक्षरशः • अनुपालन सुनिश्चित किया जाना है।इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री वकील प्रसाद सिंह एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री ज्ञानेश्वर प्रकाश उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.