March 29, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

अपनी मांगों के समर्थन में बैंक कर्मियों ने दो दिवसीय हड़ताल के तहत प्रथम दिन सोमवार को कामकाज बंद रखा

मांगों के समर्थन में बैंक कर्मियों का हड़ताल जारी
महुआ. नवनीत कुमार
अपनी मांगों के समर्थन में बैंक कर्मियों ने दो दिवसीय हड़ताल के तहत प्रथम दिन सोमवार को कामकाज बंद रखा और सरकार विरोधी नारेबाजी की। उन्होंने बैंक भवन में तालें जड़कर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल के तहत यहां कर्मियों ने नारेबाजी करते हुए सरकार को मांगों पर विचार करने को कहा। केनरा बैंक के ऋषिकेश कुमार, सुबोध कुमार, रविंद्र कुमार चौधरी, अशोक राम, कमल किशोर, भूपेंद्र कुमार, बंधु कुमार, गणेश पासवान, यूनियन बैंक के रजत कुमार, रंजन, संतोष कुमार, रमेश प्रसाद, जय किशोर के अलावा विभिन्न बैंकों के कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में कामकाज बंद रखा और बैंक के सामने प्रदर्शन किया। कर्मियों ने बताया कि यह हड़ताल मंगलवार को भी जारी रहेगा। वह बैंकों को निजीकरण का विरोध, पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह लागू करने, पेंशन अपडेशन करने, आउटसोर्सिंग बंद करने, ग्राहकों पर महगी सेवा शुल्क नहीं डालने व अन्य मांगों का निराकरण के समर्थन में उन्होंने हड़ताल जारी किया। यह हड़ताल बिहार प्रोविसियल बैंक ईम्पलाइज एसोसिएशन के तत्वाधान में किया जा रहा है इधर बैंकों में ताले लटके रहने के कारण ग्राहकों को भारी परेशानी हो रही है। रुपए जमा और निकासी के लिए ग्राहक भरेशान है। एटीएम पर ग्राहकों की रुपए निकासी के लिए भारी भी दिखी। हालांकि अधिकतर एटीएम में रुपए नहीं थे और वह खाली होने से लोगों को निराश लौटना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.