April 29, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संघ द्वारा एक दिवसीय अनशन का आयोजन

1 min read

स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संघ द्वारा एक दिवसीय अनशन का आयोजन। रिपोर्ट सुधीर मालाकार। हाजीपुर (वैशाली )आज जहां पूरे देश स्वतंत्रता के 75 वें अमृत महोत्सव मना रही है, वही वैशाली जिला के स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है । हाजीपुर स्थित गांधी आश्रम में एक दिवसीय अनशन का आयोजन कर अपनी विभिन्न मांगों को सरकार के समक्ष स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने रखा।जिस परिवार के लोगो ने आजादी की लड़ाई में अपना सब की न्वछावर कर दिए, जेल गए, यातना सहे, फरार रहे, शहीद हुए। न जाने कितने तरह के कष्ट करके देश को आजादी दिलाई , और आजादी के बाद देश, राज्य, समाज उसी परिवार को भूल गया lआज उसकी चिंता न सरकार कर रही है न समाज । आने वाली पीढ़ी को यह भी पता नहीं चलेगा किस परिवार से कोई स्वतंत्रा सेनानी थे ,जो आजादी की लड़ाई में लड़े थेl इससे हास्यास्पद स्थिति और क्या हो सकती है?स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र वैशाली कलेक्ट्रेट में जमा है लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है lजिसके कारण जो सुविधा मिलनी चाहिए उससे सैकड़ों परिवार वंचित हो रहे हैं । आखिर स्वतंत्रता सेनानी परिवार जाए तो कहां ? इस संबंध में एक सप्ताह पूर्व जिला समाहर्ता वैशाली एवं एसपी से मिलकर अपनी फरियाद किया था लेकिन उसका भी कोई असर आज तक नहीं देखने को मिला ,इसलिए स्वतंत्रता सेनानी एवं स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार विवश होकर आज अनशन पर बैठा हुआ है ।प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार सिंह ने कहा अगर इससे भी हमारी मांग पर विचार नहीं किया गया तो हम विवश होकर कलेक्ट्रेट के सामने आमरण अनशन करेंगे ।जब तक जान रहेगा इस लड़ाई को लड़ते रहेंगे। हमारी प्रमुख मांगो में (1)लंबित स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए( 2) स्वतंत्रता सेनानी परिवार को राष्ट्रीय परिवार घोषित किया जाए (3) स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी के लिए गांधी आश्रम में कार्यालय आवंटन की जाए एवं अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए (4) राष्ट्रीय एवं सरकारी कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी को भी बुलाया जाए( 5) स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर उसके गांव के सड़कों का नाम रखा जाए ताकि आने वाले पीढ़ी को पता चल सके कि मेरे यहां भी स्वतंत्रता सेनानी थे( 6)स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी को भी सरकार के द्वारा पेंशन दिया जाए (7 )स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार को बिना शुद्ध का ऋण दिया जाए ताकि वह अपना स्वरोजगार शुरू कर स के (8 )शिक्षण संस्थानों में आरक्षण एवं निशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था उत्तराधिकारी को किया जाए (9 )आयुष्मान भारत के तहत चिकित्सा की व्यवस्था उत्तराधिकारी को की जाए अनशन में इनकी रही उपस्थिति! जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सत्यवीर कुमार, संजय कुमार सिंह अधिवक्ता, चंडी चरण शर्मा, रामनाथ सिंह, अनिल कुमार सिंह, अरविंद कुमार शर्मा, चंदेश्वर राय, अमरनाथ गुप्ता, प्रमोद शाह धर्मेंद्र कुमार राय, केदारनाथ राय, विनोद कुमार सिंह, चंद्र केतु प्रसाद, मुन्ना सिंह ,अरविंद कुमार सिंह ,विश्वनाथ राय ,अमरेंद्र कुमार सिंह ,त्रिलोकी नाथ सिंह, हृदय संजीत कुमार, लक्ष्मण राय, जोगेंद्र राय, किशन देव शर्मा, उर्मिला देवी, कुंदन कुमार, शशि भूषण सिंह, जवाहर सिंह, विजय शर्मा सहित स्वतंत्रता सेनानी के अन्य परिजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.