May 4, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत जल जीवन हरियाली दीवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु एवं बब्लू मिश्रा की रिपोर्ट।
पातेपुर के निरपुर गांव में कृषि विज्ञान केन्द्र हरिहरपुर के द्वारा जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत जल जीवन हरियाली दीवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुल विषय मौसम अनुकूल कृषि एवं फसल अवशेष प्रबंधन। कार्यक्रम शुभारंभ आनलाइन के माध्यम से बिहार एग्रीकल्चर मेनेजमेंट और एक्टेंशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट पटना से किया गया। जिसका सीधा प्रशासन निरपुर गांव एवं आसपास के गांव के किसानों के बीच किया गया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने किसानों को सम्बोधित किया। जिसमें मुख्य चर्चा का विषय सुक्ष्म सिंचाई से जल संरक्षण करना, मिट्टी एवं जल संरक्षण भुमि समतलीकरण,धान की सीधी बुआई,फसल अवशेष का पशु चारा में उपयोगिता, कृषि यंत्रों का अष्टम हायरिंग सेन्टर, एवं जैविक खेती था। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के पौधा संरक्षण वैज्ञानिक प्रेम प्रकाश गौतम ने किसानों को खरीफ मौसम में सही समय पर फसलों की बुआई कर किट एवं व्याधियों से पौधों को बचाने के उपाय बताए वहीं वैज्ञानिक शष्य श्रीप्रिया दास ने धान की नर्सरी तैयार करने के नयी तकनीक की जानकारी दी। वैज्ञानिक कृषि अभियंत्रण कुमारी नरमता ने भुमी एवं जल संरक्षण विषय पर उपस्थित किसानों को प्रशिक्षण दिया। एवं इसके लाभ से अवगत कराया। कार्यक्रम में पुर्व प्रमुख पति शंत कुमार यादव, संजीव कुमार, राजकिशोर राय, उत्तम लाल राय, सुबोध कुमार,राम एकबाल झा,सोहन कुमार, सुरेंद्र राय,हरबंश राय,सचीन कुमार, आदि भारी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.