June 14, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

प्रभु गुण क्यों नहीं गायो रे, तेरी बीती उमरिया………I l”

1 min read

बाबा रामदास सत्संग भवन, मिर्ची गली , पटना सिटी I
___________________________


—————-
प्रभु गुण क्यों नहीं गायो re ,

तेरी बीती उमरिया………I l”

श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा ज्ञान -यज्ञ

के पहले दिन कृष्ण के वात्सल्य
स्वरुप को मनोरम , हृदयस्पर्शी

व्याख्या कर भक्तों को श्री चरणों
में डूबने को अभिभूत कर दिया

ज्ञान से मुक्ति होती है, अज्ञानता मनुष्य को प्रभु से दूर रखती है

कृष्ण ने कहा भक्ति मार्ग और
ज्ञान- मार्ग से ही मानव मोक्ष
को प्राप्त कर सकता है I

कर्म और फल में इसलिए भेद होता
है कि यदि आप कथा ध्यान योग से
नहीं सुनते हैं, तो फल की आशा
एक समान ना करें I कथा में चित्त
की वृति स्थिर होनी चाहिए, प्रभु
से साक्षात्कार अवश्य होगा I ये मधुर वाचन वृंदावन धाम के आचार्य
दामोदर दीक्षित ने किया l

स्वामी सत्यानंद सरस्वती के मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत
हुई l प्रभु भजन से कथा की समाप्ति
हुई l इस आशय की जानकारी भक्त
अनिल रश्मि ने दी l

स्वामी सत्यानंद सरस्वती
मिर्ची गली, पटना सिटी .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.