August 28, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

महुआ के जलालपुर गंगटी पंचायत अंतर्गत फुलार हनुमान मंदिर पर अष्टयाम यज्ञ से भक्ति में डूबा इलाका

1 min read

कलश यात्रा के साथ अष्टयाम यज्ञ शुरू
महुआ के जलालपुर गंगटी पंचायत अंतर्गत फुलार हनुमान मंदिर पर अष्टयाम यज्ञ से भक्ति में डूबा इलाका
महुआ, नवनीत कुमार
महुआ के जलालपुर गंगटी पंचायत का फुलार गांव अष्टयाम यज्ञ से भक्ति में डूबा है। यहां शनिवार को कलश यात्रा के साथ 24 घंटे का अष्टयाम यस शुरू हुआ। इस यज्ञ को लेकर इलाका भक्ति में लीन हो गया है। श्रद्धालु राम नाम की जाप में लगे हैं।
यहां जयति शिवा शिव जानकी राम जय रघुनंदन जय हनुमान का महाजाप हो रहा है। लोगों में भक्ति सिर चढ़कर बोल रही है इस अष्टयाम यज्ञ को लेकर गांव में ही मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जहां पहलेजा धाम से मंगाए गए पवित्र गंगाजल को श्रद्धालुओं ने कलश में भरकर नगर भ्रमण किया। उनके नगर भ्रमण से इलाका भक्ति में लीन हो गया। श्रद्धालुओं की सेवा के लिए जगह-जगह लोग लगे रहे। रास्ते में कलशयात्रियों के लिए ठंडा जल, नींबू पानी, शरबत, चाय आदि की भी व्यवस्था की गई थी। कलश यात्रा के जरिए लोगों में आपसी प्रेम, एकता, सहिष्णुता, अपनत्व और भाईचारा का संदेश दिया गया। बताया गया कि अष्टयाम यज्ञ समापन पर रविवार को विवाह कीर्तन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.