August 29, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

शराब बरामदगी मामले में कई को जेल/छापेमारी में शराब बरामद कारोबारी फरार/ तीज और चौथचंदा कल/अनियमित बिजली से उपभोक्ता परेशान/सरदार पटेल सेवा सदन के प्रखंड इकाई का गठन

शराब बरामदगी मामले में कई को जेल
महुआ। नवनीत कुमार
महुआ पुलिस ने शराब बरामदगी मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार कल रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। यह गिरफ्तारी थाने के विभिन्न जगहों से हुई।
जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि महुआ थाने के जहांगीरपुर सलखनी से शराब बरामदगी मामले में नामजद नितेश कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि नितेश कुमार ठाकुर के यहां से 2 हजार लीटर शराब बरामद की गई थी। इसी गांव से शराब बरामदगी मामले में दिनेश कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया। उधर शराब कांड में फरार चल रहे थाने के गद्दोपुर निवासी चंदन कुमार सिंह को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

 

छापेमारी में शराब बरामद कारोबारी फरार
महुआ। महुआ पुलिस ने शाहपुर चंदन में छापेमारी कर एक घर से 90 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह छापेमारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की। इस दौरान पुलिस को उपलब्धि हासिल हुई।
हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही कारोवारी भाग निकले। थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शाहपुर चंदन गांव में शराब का कारोबार चल रहा है। इस बीच पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गई। जिसमें 90 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। वहीं दूसरी ओर फुलवरिया गांव में एक बाइक पर 50 लीटर देसी शराब बरामद की गई। पुलिस ने शराब के साथ बाइक भी जप्त कर ली है।

 

तीज और चौथचंदा कल
महुआ। हरतालिका तीज और चौथचंदा पर्व मंगलवार को होगा। इसके लिए व्रतियों में भक्ति प्रवाण पर हैं। दोनों व्रत को लेकर गांव में विशेष तैयारी चल रही है।
रविवार को यहां पंडितों द्वारा बताया गया कि सुहागिनों द्वारा की जाने वाली हरतालिका तीज व्रत मंगलवार को होगी। साथ ही शाम से चतुर्थी हो जाने के कारण चौथ चंदा व्रत भी इसी शाम चांद को देखकर किया जाएगा। पंडितों ने बताया कि मंगलवार को शाम से चतुर्थी होने के कारण चांद देखकर व्रती चौथचंदा का व्रत करेंगी। वहीं बुधवार को गणपति बप्पा की पूजा होगी। महुआ के कन्हौली, महुआ कालीघाट, गोविंदपुर सहित विभिन्न स्थानों पर बुधवार को गणपति बप्पा की पूजा होगी और दो दिवसीय मेला भी लगेगा।

 

अनियमित बिजली से उपभोक्ता परेशान
महुआ। महुआ में विद्युत अधिकारियों के कारगुजारी से उपभोक्ता परेशान हैं। यहां बिजली की कमी के कारण लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग के लापरवाही के कारण बिजली की आपूर्ति ठीक ढंग से नहीं हो पाती है।
रविवार को यहां विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के प्रति गुस्सा जताते हुए कहा कि अगर बिजली में सुधार नहीं होती है तो जोरदार आंदोलन होगा। एसयूसीआई के ललित कुमार घोष, भाकपा के विश्वनाथ विप्लवी, एआईएसएफ के पिंकी कुमारी आदि ने बताया कि यहां बिजली की भारी कटौती हो रही है। अगर विभाग सुधार नहीं करता है तो आंदोलन तेज होगा।

 

 

सरदार पटेल सेवा सदन के प्रखंड इकाई का गठन
महुआ। महुआ के कन्हौली स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल पर रविवार को सरदार पटेल सेवा सदन संगठन की बैठक हुई। इस बैठक में महुआ प्रखंड इकाई कमेटी का गठन किया गया।
वीरेंद्र प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता और प्रो वेद प्रकाश पटेल के संचालन में यहां बैठक हुई। जिसमें उमेश सिंह को प्रखंड अध्यक्ष का कमान सौंपा गया। वही मनोज पटेल को सचिव, बृजेश पटेल को कोषाध्यक्ष, जय प्रकाश सिंह और रामचंद्र सिंह को उपाध्यक्ष, अर्जुन पटेल व गौरीशंकर पटेल को उप सचिव, जय किशोर पटेल, प्रद्युम्न पटेल, नरेश पटेल, अखिलेश पटेल, विनोद पटेल सदस्य चुने गए। यहां घूरन राय को जिला अध्यक्ष पद पर चुना गया। बैठक में जिला के विभिन्न प्रखंडों से लोग पहुंचे थे।

रिपोर्ट नवनीत कुमार महुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.