September 19, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

AIRF के आवाहन पर एन०ई० रेलवे मजदूर यूनियन कारखाना मण्डल गोरखपुर में 19 सितम्बर 1968 की हड़ताल के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

1 min read

AIRF के आवाहन पर एन०ई० रेलवे मजदूर यूनियन कारखाना मण्डल गोरखपुर में 19 सितम्बर 1968 की हड़ताल के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रवण कुमार गुप्ता

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

AIRF के आव्हान पर NERMU महामंत्री कामरेड के. एल.गुप्ता जी के निर्देश पर पठान कोट में आज ही के दिन दिनांक 19/09/1968 को रेल कर्मचारियों के हित में सरकार से उचित न्याय के लिए AIRF द्वारा हड़ताल की गई थी, जिसमें 09 कामरेड (रेल कर्मचारी) को गोली मार दी गई थी।। एवं बहुत सारे रेल कर्मचारियों को जेल भेज दिया गया था एवं कुछ कर्मचारियों को रेल सेवा से जबरन निष्काशित कर दिया गया था,एवं हड़ताल कर्मियों को भुखमरी का हालत कर दिया गया था,उसके बाद भी हमारे साथी पीछे नहीं हटे।। एवं कारखाना के यूनियन कार्यालय से एक विशाल जुलूस कारखाने के मध्य गेट तक गया अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जी का माल्यार्पण किया गया ।इस कार्यक्रम में यांत्रिक कारखाना पूरवोत्तर रेलवे के मंडल मंत्री दिलीप धर दुबे,मण्डल अध्यक्ष हरीशचंद्र यादव,मिथिलेश गिरी,अक्षयबर शर्मा,ओम प्रकाश यादव,नुरुल हुसैन,अंकुर पाण्डेय, एमके मल्ल,ए के शुक्ल आदि सैकड़ों की संख्या में रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.