October 29, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

अग्नि वीर सेना बहाली प्रक्रिया अंतिम चरण में

1 min read

अग्नि वीर सेना बहाली प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

आज चक्कर मैदान परिसर में जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा किया।
ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट मुजफ्फरपुर बिहार.

निदेशक सेना भर्ती बोर्ड कर्नल बाॅबी जसरोटिया ने जानकारी दी की सारी तैयारियाँ अंतिम चरण में है। अभ्यर्थियों के आगमन, मार्सलिंग आवासन, दस्तावेज सत्यापन, दौड़, मेडिकल आदि के लिए अलग-अलग स्थान चिन्हित कर निर्मित किये गये । जिला पदाधिकारी श्री प्रणव कुमार ने बताया कि 02 नंबर से प्रारंभ होने वाले इस भर्ती अभियान को लेकर जिला प्रशासन की सारी टीम मुस्तैद है। अभ्यर्थियों के परिचालन सुविधा को लेकर एक बस भी उपलब्ध रहेगी। एक मेडिकल ऐम्बुलेंस के साथ-साथ पीएचईडी द्वारा यूरिनल और शौचालय की भी व्यवस्था रहेगी। अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि शहर की ट्रेफिक व्यवस्था को व्यवस्थित कर लें तथा बलों की प्रतिनियुक्ति करें। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ मूल प्रमाण पत्र/औपबंधिक प्रमाण पत्र तथा अन्य सारे दस्तावेज जो अधिसूचना में दिया गया है लाना होगा। 1 तारीख की अपराह्न 07 बजे से प्रवेश की अनुमति होगी। 02 तारीख से सेना भर्ती शारीरिक परीक्षा प्रारंभ होगी। मुजफ्फरपुर आर्मी बोर्ड के अधीन 8 जिलों (मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी) के अभ्यर्थी स्थानीय चक्कर मैदान में होने वाले बहाली में भाग लेंगें। सुरक्षा का बात करे तो सीसीटीवी कैमरा और बैरेकेडिंग प्रर्याप्त मात्रा में लगाये जायेंगें। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन तत्पर है। रेलवे स्टेशन पर मी आई हेल्प यू डेस्क रहेगा। चक्कर मैदान तक लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बस उपलब्ध कराई गयी है। उनके रात्रि आवासन के लिए पंडाल बनाया गया है। सभी 8 जिलों के लिए महिला अभ्यर्थियों के लिए दानापुर में तथा धर्म शिक्षक पंडित, मौलवी, गं्रथी एवं फादर के लिए कटिहार बहाली की जायेगी। जिलाधिकारी के निदेश पर सफल और सुरक्षित व कदाचार मुक्त बहाली के लिए दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती जवानों के साथ होगी। चक्कर मैदान में डाॅक्यूमेटेशन, मेडिकल जाँच, मार्शलिंग और बैचिग एरिया में पंडाल का निर्माण पूरा कर लिया गया है। दलाल-बिचैलिया के चक्कर में न पड़े। अपने कागज/दस्तावेज को अधिसूचना के अनुरूप क्रमवार (मूलरूप) में व्यवस्थित कर लें। किसी प्रकार की कठिनाई एवं समस्या होने पर एआरओ हेल्प लाईन नं0- 91-8092828689 पर सम्पर्क कर सकते है। लगभग 4 हजार अभ्यर्थियों का प्रतिदिन शारीरिक परीक्षा ली जायेगी। इस मौक परएडीएम आपदा, एसडीओ, वरीय उप समाहर्ता प्रिति कुमारी और अभिषेक कुमार सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.