November 2, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

चौबीस घंटे के श्री श्री 108 अष्टयाम महायज्ञ को लेकर बुधवार को 551 कुवांरी कन्याओं के द्वारा हाथी घोड़े एवं गाजे बाजे के साथ भवय कलश एवं शोभा यात्रा निकाली गई।

पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु की रिपोर्ट।
पातेपुर के नगर पंचायत खेसराही पूर्वी टोला ब्रहम स्थान परिसर स्थित आयोजित चौबीस घंटे के श्री श्री 108 अष्टयाम महायज्ञ को लेकर बुधवार को 551 कुवांरी कन्याओं के द्वारा हाथी घोड़े एवं गाजे बाजे के साथ भवय कलश एवं शोभा यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा में जल भड़ी को लेकर पहलेजा घाट से टैंकर में भरकर पवित्र गंगाजल पातेपुर बाजार स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में रखा गया था। जहाँ आचार्य श्री सरयुग दास महाराज एवं आचार्य उमाशंकर दास, के मंत्रोच्चारण के बाद कलश में जल भड़ी कर कन्यांए यज्ञ मंडप परिसर पहुचीं जहाँ मंत्रोच्चारण के बाद यज्ञ मंडप परिसर में कलश सथापित किया गया। बुधवार की रात सुंदर कांड एवं सत्यनारायण भगवान का पुजन का आयोजन किया गया। गुरुवार की सुबह से चौबीस घंटे का अष्टयाम शुरू हुआ शुक्रवार की रात यज्ञ समापन पर राम विवाह का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्र एवं यज्ञ को समपन्न कराने में मुख्य यजमान हीरालाल साह, यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष अरुण कुमार, उपाध्यक्ष महेश साह, सचिव हरेंद्र साह, कोषाध्यक्ष माखन सिंह, राजकुमार सिंह, गणेश कुशवाहा, पलटन सिंह,मचछु सहनी, मुखिया राम एकबाल चौरसिया, गरीबनाथ आलोक, राजेश पासवान, पैक्स अध्यक्ष सनोज पासवान, शिवचंद्र राम, विशेश्वर भारती, लक्ष्मण सिंह, इंजीनियर मनोज कुमार, हरेकृषण राम, सीताराम साह,भगवन भगत, जितेन्द्र कुमार, रविरंजन कुमार, पंकज सिंह, अधिवक्ता उपेन्द्र राम आदि के साथ ही यज्ञ कमिटी के सभी सदस्यों के साथ ही भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे। यज्ञ एवं कलश यात्रा को लेकर खेसराही गाँव के साथ ही पुरा पातेपुर बाजार भक्तीमय हो चुका था । कलश यात्रा को देखने के लिए सडक के दोनों किनारे महिला पुरुष श्रदालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.