November 20, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

*जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में भारत स्काउट एंड गाइड्स,युनिट अनिवार्य रूप से प्रत्येक शनिवार को संचालित करेगा गतिविधि।*

1 min read

*जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में भारत स्काउट एंड गाइड्स,युनिट अनिवार्य रूप से प्रत्येक शनिवार को संचालित करेगा गतिविधि।*
*सभी विद्यालयों के नोडल स्काउट मास्टर देंगे प्रशिक्षण*

वैशाली जिले के सभी उच्च उत्क्रमित माध्यमिक एवं मध्य विद्यालयों सहित सभी निजी शिक्षण संस्थानों में भारत स्काउट एंड गाइड्स की इकाईयां अनिवार्य रूप से स्थापित की जायेगी, ताकि बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन तथा व्यावहारिक नैतिक मूल्यों का भी ज्ञान प्राप्त हो सके। कोविड-19 के कारण विद्यालयों के स्काउट गाइड यूनिट सक्रिय ना होने के कारण जिला स्तर पर दो दिवसीय विद्यालय प्रधानाध्यापकों का कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में वैशाली जिले के सभी उच्च, उत्क्रमित एवं निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया। +2 विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में रोवर रेंजर की इकाईयां स्थापित की जायेगी, जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण ने सभी विद्यालय प्रधानों को निर्देशित करते हुए कहा है कि विद्यालय में बालचर शुल्क सिर्फ स्काउट गाइड गतिविधि पर ही अनिवार्य रूप से खर्च किए जाएंगे। एवं विद्यालयों में नियमित रूप से स्काउट गाइड गतिविधि का संचालन हो। इस मौके पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट गाइड गतिविधि से विद्यालय में अनुशासन कायम होता है इसलिए प्रत्येक विद्यालय में यूनिट को सक्रियता प्रदान करते हुए अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को इस यूनिट में सम्मिलित कराना चाहिए।एवं जिला सचिव आभास सौरभ ने कहा कि स्काउटिंग क्रियाशील से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है, विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करने का कार्य स्काउट गाइड संस्थान करती है। सहायक जिला सचिव धर्मेंद्र कुमार ने कहां की छात्र-छात्राओं को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों की भी जानकारी होना जरूरी है, जो उनको स्काउट-गाइड के रूप में आसानी से दी जा सकती है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में भी स्कूलों में स्काउट एंड गाइड्स को अनिवार्य रूप से लागू करने की संस्तुति की गई है। स्काउट एंड गाइड व रोवर रेंजर में पंजीकृत छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति अभियान, स्वच्छता अभियान, बाल विवाह मुक्त समाज, नमामि गंगे व स्वच्छ भारत अभियान से भी जोड़ कर गतिविधियां संचालित की जाएगी विद्यालयों में।
इस मौके पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला का संचालन जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने किया एवं स्काउट गाइड से संबंधित विस्तृत जानकारी सभी विद्यालय प्रधान को दिया। स्काउट गाइड प्रशिक्षण से बच्चों में नेतृत्व के विकास के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक प्रशिक्षण भी जागृत होती है छात्र जीवन से ही छात्र छात्राएं देश सेवा के साथ-साथ समाज के सेवाओं से जुड़े रहते हैं और स्काउट प्रशिक्षण से बच्चों में विश्व बंधुत्व की भावना जागृत होती है सभी विद्यालय यदि नियमित रूप से स्काउट गतिविधि का संचालन करें तो स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ेगी एवं बच्चों का शारीरिक, नैतिक, मानसिक, अध्यात्मिक, गुणों से भरपूर एक बेहतर नागरिक निर्माण कर हम अपने समाज को देंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.