November 29, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

काम की मांग को लेकर महिला मजदूरों का हंगामा

1 min read

काम की मांग को लेकर महिला मजदूरों का हंगामा                महुआ से  नवनीत कुमारकी रिपोर्ट

काम नहीं मिलने से गुस्साए दर्जनों महिला मनरेगा मजदूरों ने कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यालय पर सोमवार को प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी की। इस दौरान कार्यालय कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा।
जानकारी के अनुसार महुआ प्रखंड के विभिन्न पंचायतो मैं जॉब कार्डधारी महिला मजदूरों को काम नहीं मिल रही है। जिसके कारण उनके सामने विकट स्थिति कायम है। इसको लेकर वह आए दिन मनरेगा कार्यालय पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान पहुंचे जॉब कार्डधारी महिला मजदूरों ने काम की मांग थी। उन्होंने कहा कि जब उन्हें जॉब कार्ड दिए गए हैं तो काम मिलनी चाहिए। वे काम करना चाहते है। ताकि उससे बाल बच्चे का भरण पोषण हो सके। हाथ में जाव कार्ड लिए महिला मजदूरों ने प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जनप्रतिनिधि, रोजगार सेवक और संबंधित पदाकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पहुची कौशल्या देवी, रीता देवी, रेखा देवी, ललिता कुमार, मालती देवी, बबीता देवी, हरिराम, मुन्नी देवी, शीला देवी, लालपरी देवी, धर्मशीला देवी, प्रमिला देवी आदि ने बताया कि कई महीनों से उन लोगों को मनरेगा योजना के तहत रोजगार नहीं मिला है। हम लोग जब भी काम किए हैं, डायरी में उपस्थिति भी नहीं बनी है। उन्होंने प्रोग्राम ऑफिसर से जल्द से जल्द कार्य मुहैया कराने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर उन लोगों की मांग नहीं मानी जाएगी तो जिला मुख्यालय में भी प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.