January 25, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

चेहरा कलां प्र०शि०प० रघुनाथ प्रसाद ने क्षेत्र के कयी वि० का कि भ्रमण।

1 min read

चेहरा कलां प्र०शि०प० रघुनाथ प्रसाद ने क्षेत्र के कयी वि० का कि भ्रमण।
रिपोर्ट आदिल शाहपुरी


वैशाली संवाददाता सूत्र चेहरा कला प्रखंड अंतर्गत स्थित 72 प्राइमरी एवं मध्य विद्यालय में गुणवत्ता शिक्षा की पढ़ाई बच्चों को दी जा रही है ज्ञात हो कि प्रखंड चेहरा कला के नवनियुक्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री रघुनाथ प्रसाद एवं प्रखंड लेखापाल कर्मचारी श्री रामजी प्रसाद ने क्षेत्र के कई विद्यालयों का अचानक भ्रमण कर गुणवत्ता शिक्षा की जांच की जिस में मुख्य रूप से प्राथमिक विद्यालय बहवलपुर छौराही , नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर घंटी , मध्य विद्यालय फतेहपुर जलालपुर, मध्य विद्यालय सिहान, मध्य विद्यालय चैनपुर उर्दू इत्यादि वि० में गये जहां प्रधानाचार्य से मिलकर कार्यालय पंजी को देखा साथ-साथ शिक्षकों के समक्ष गुणवत्ता शिक्षा शैली के बारे में जांच की तथा श्री प्रसाद नवसृजित प्राथमिक विद्यालय महमदपुर टोले सेहान पहुंचे जहां प्रधानाचार्य श्री अमीरुल हक़ , सहायक शिक्षक अनिता सिंह , कुमारी अमीता , कुमारी ज्योति , शमा परवीन एजाज आदिल शाहपुरी वैशाली एवं विधालय के दोनो रसोइया भी उपस्थित थे शिक्षा पदाधिकारी चेहरा कलां श्री प्रसाद ने शिक्षकों के रूबरू होते हुए मुख्य रूप से कहा कि बच्चा समाज का ही नहीं बल के देश का अनमोल दौलत है इसकी सही पढ़ाई ही देश को सही दिशा दे सकती है इसलिए विद्यालय की सफाई विद्यालय के प्रांगण की सफाई महिला एवं पुरुष के लिए साफ सुथरा शौचालय एवं बच्चे और बच्चियों के लिए साफ़ सुथरा शौचालय एवं बच्चे का शारीरिक साफ सफाई बच्चे की स्वास्थ्य पर ध्यान और उसकी सही पढ़ाई पर ध्यान रखना असल गुणवत्ता शिक्षा की शैली है
रिपोर्ट के साथ फोटो संलग्न है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.