नगर पालिका उप चुनाव को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन

नगर पालिका उप चुनाव को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन
समस्तीपुर(जकी अहमद)
जिला प्रशासन समस्तीपुर के द्वारा स्थानीय नगर भवन में नगर पालिका उप निर्वाचन के लिए मुख्य मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार के नेतृत्व में दो पालियों में पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी (ए) को प्रथम मतदान प्रशिक्षण दिया गया।इस अवसर पर मतदान के पूर्व, मतदान के दौरान एवं मतदान के पश्चात के सभी गतिविधियों से कार्मिकों को अवगत कराया गया। मास्टर ट्रेनर ने कहा कि मतदान केंद्र पर निष्पक्षता एवं गोपनीयता का पालन करते हुए सही – सही अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है। नगर परिषद दलसिंहसराय में पार्षद पद एवं नगर परिषद ताजपुर में उप मुख्य पार्षद पद का निर्वाचन 9 जून को होना है। कल दिनांक 31मई को पी 3बी, पीसीसीपी,सेक्टर पदाधिकारी, मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण होना है। अंत में कार्मिकों ने ईवीएम बॉक्स खोलने, सीलिंग करने का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग किया। मौके पर मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव, कपिलेश्वर प्रसाद सिंह, अरुण कुमार राम, रामानुज कुमार, प्रमोद कुमार, मनीष चंद्र प्रसाद, तनवीर आलम, मंगलेश कुमार, अनुपम कुमार सिन्हा, राकेश कुमार विश्वनाथ सिंहा आदि मौजूद थे।