June 29, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

बिहार की सभी चालीस सीटें जीतेगी भाजपा गठबंधन — हरेश

बिहार की सभी चालीस सीटें जीतेगी भाजपा गठबंधन — हरेश

रिपोर्ट:नसीम रब्बानी

बिदुपुर। भारत सरकार द्वारा सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 9 साल पुरे होने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा हरेश कुमार सिंह के द्वारा राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खिलवत में जन संपर्क से समर्थन कार्यक्रम में लोगों से मिलकर भारत सरकार के विकास पुरुष यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भारत में बदलाव की लहर की व्यापक जानकारी देते हुए कहा कि मोदी सरकार 9 साल में सबका साथ सबका विकास के विजन के साथ करोड़ों लोगों को गरीबी के चंगुल से निकाला। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से छोटे व्यवसायों का सशक्तिकरण कर समाज के वंचित तबके मुख्य रूप से अनुसूचित जाति व जनजाति को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई ,हर घर जल मिशन में एक लाख करोड़ रुपए खर्च कर 12 करोड़ से अधिक घरों में जल के नल का कनेक्शन, अन्नदाता, भारत भाग्य विधाता की सोच के साथ किसानों के कल्याण हेतु अन्य योजनाओं के साथ पीएम किसान सम्मान निधि से प्रत्येक वर्ष 6000 रुपए की सहायता,नारी शक्ति योजना के तहत मिशन मोड में हर घर में शौचालय का निर्माण कर महिलाओं की अस्मिता, सुरक्षा एवं प्रतिष्ठा तथा पीएम उज्जवला योजना गैस सिलेंडर एवं चुल्हा देकर धुंआ मुक्त जीवन से बीमारियों से बचाव किया , छः साल से कम उम्र के बच्चे को आंगनबाड़ी के माध्यम से कुपोषण से दूर करने, युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने को निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के साथ मेले का आयोजन, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र से सस्ती दवाएं एवं जानलेवा बीमारियों से पीड़ित गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले मरीजों को एक बार में पंद्रह लाख रुपए की सहायता तथा आयुष्मान कार्ड से पांच लाख रुपए तक का ईलाज के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी और संकल्पित नेतृत्व के परिणाम स्वरूप भारत तीव्र गति से स्वदेशीकरण की ओर बढ़ते हुए आत्मनिर्भर भारत बन रहा है।बहीं दूसरी ओर महागठबंधन सरकार में सरकारी संरक्षण में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है प्रशासनिक उदासीनता के कारण राज्य सरकार की योजनाओं को कागजों पर ही पूर्ण दिखा दिया जाता है तथा बिचौलिए सरकार पर भारी पड़ रहे हैं। बिहार की आम आवाम लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी चालीस सीटें भाजपा गठबंधन को देकर मजबूत भारत, आत्मनिर्भर भारत बनाने में योगदान देने को आतुर दिख रही है। इस अवसर पर भाजपा नेता हरेश कुमार सिंह के साथ किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष आमोद कुमार शर्मा,प्रो/डॉ मुकेश कुमार सिंह, दीनबंधु झा, गुड्डू झा, नीतीश कुमार सिंह यादव, अनिता देवी,प्रयाग साह,रुदल पंडित, संजय साह,मनीष राम, मुकेश राम,पाचु पासवान, मिथलेश पासवान,सत्यानंद यादव,लारो देवी, आरती देवी, वीणा देवी,किरण पंडित सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा बिहार में किए गए विकास कार्यों को लोगों को बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.