May 25, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

मक्का लदान को प्रोत्साहित करने हेतु व्यापारियों के साथ विडियो कान्फ्रेंस मीटिंग का आयोजन’’।

1 min read

‘मक्का लदान को प्रोत्साहित करने हेतु व्यापारियों के साथ विडियो कान्फ्रेंस मीटिंग का आयोजन’’।

समस्तीपुर(जकी अहमद)

समस्तीपुर मंडल के विभिन्न माल गोदामों से मक्का लदान को बढ़ाने एवं मक्का व्यापारियों को अधिक से अधिक लदान हेतु प्रोत्साहित करने के उददेश्य से मंडल के अधिकारियों एवं मक्का व्यापारियों के बीच एक विडियों कान्फ्रेंस मीटिंग का आयोजन किया गया। विडियों लिंक के माध्यम से आयोजित इस मीटिंग में श्री अशोक माहेश्वरी, मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर, श्री जफर आजम, एडीआरएम-।।, श्री सरस्वती चन्द्र, सिनियर डीसीएम, श्री रूपेश कुमार, सिनियर डीओएम, श्री प्रसन्न कुमार, सिनियर डीसीएम(टीसी) के साथ-साथ कई माल व्यापारी एवं पर्यवेक्षक शामिल थे। बैठक के प्रारम्भ में श्री सरस्वती चन्द्र ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। अपने संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने कहा कि रेलवे प्रशासन माल व्यापारियों को सभी आवश्यक सुविधाएँ देने को प्रतिबद्ध है। व्यापारियों को सुविधा प्रदान करने के उददेश्य से पुराने माल गोदामों के साथ-साथ नये गुड्स टर्मिनल पर भी बेहतर सुविधाएँ मुहैया कराई गयी है। व्यापारीगण पुराने/नये माल गोदामों का उपयोग अपने मक्का लदान हेतु कर सकते हैं। मक्का व्यापारी अपने सुविधानुसार माल गोदाम का चयन कर लदान हेतु अगर उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत हो तो रेलवे प्रशासन को अवगत करायें। उन्होनें मक्का व्यापारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रेलवे प्रशासन व्यापारियों को सुविधा देने को तैयार है, व्यापारीगण भी समुचित प्लानिंग करते हुए अधिक से अधिक मक्का लदान सुनिश्चित करें। अपने संबोधन में श्री जफर आजम, एडीआरएम-।। ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में इस मंडल से 170 रेक मक्का की लोडिंग हुयी थी तथा इस वित्तीय वर्ष में दिनांक 24.05.2021 तक 25 रेक मक्का की लोडिंग हो चुकी है। व्यापारीगण अगर समुचित प्लानिंग करें तो हमलोग पिछले वित्तीय वर्ष से बहुत अधिक मक्का की लोडिंग इस वर्ष कर सकते हैं। उन्होनें व्यापारियों को रेलवे की ओर से सभी सहायता प्रदान करने का भरोसा दिया। सिनियर डीओएम श्री रूपेश कुमार ने भी व्यापारीगणों को परिचालन विभाग की ओर से समुचित सहायता की बात कहते हुए व्यापारियों को अधिक से अधिक लोडिंग हेतु प्रोत्साहित किया।
तत्पश्चात व्यापारियो के सुझावों को सुना गया। व्यापरियों द्वारा दिए गए सुझावों में मुख्यतः कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए पैनल डीसी को समाप्त/कम करना तथा स्टैकिंग समय में बढ़ोतरी से संबंधित सुझाव थे। सिनियर डीसीएम से व्यापारियों को बताया कि मंडल प्रशासन द्वारा व्यापारियों के सुझावों को मुख्यालय के संज्ञान में लाते हुए उचित कार्यवाही की जायेगी। मीटिंग के अंत में सिनियर डीसीएम श्री सरस्वती चन्द्र ने बैठक में शामिल होने हेतु सभी को धन्यवाद दिया तथा मंडल रेल प्रबंधक महोदय की अनुमति से बैठक के समाप्ति की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.