May 25, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

राजा चौधरी ने अपने पिताश्री के याद में अपने आवास पर लगाया नि:शुल्क कोरोना जांच शिविर सह प्रार्थना

राजा चौधरी ने अपने पिताश्री के याद में अपने आवास पर लगाया नि:शुल्क कोरोना जांच शिविर सह प्रार्थना

सनोवर खान की रिपोर्ट

पटना सिटी :बिहार के पटना निवासी लोकप्रिय समाजसेवी एवं एनडीए के वरिष्ठ नेता राजा चौधरी ने अपने पिताश्री स्वर्गीय रमेश चंद्र गुप्ता (गुप्ता जी काजू वाले) के चौथी पुण्यतिथि पर अपने आवास में नि:शुल्क कोरोना जांच शिविर सह प्रार्थना सभा का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में आम नागरिकों ने अपना जाँच करवाया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। ज्ञात हो कि लगातार पिछले 17 दिनों से चौधरी अपनी बहुचर्चित जनजागृति अभियान अनचाहे भय से मुक्ति पाओ, बिहार से कोरोना भगाओ के तहत प्रतिदिन बिहार के हर कोने में सैकड़ों नि:शुल्क कोरोना जांच शिविरों का आयोजन कर रहे हैं। आज उनके संयोजन में कुल 376 शिविर लगे। आज उनके आवासीय क्षेत्र पटना साहिब विधानसभा के विधायक पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव भी उनके इस अभियान में शामिल हो गए। आज उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से पहला शिविर चौधरी के आवास के समीप स्थानीय वार्ड नं० 70 के ही बड़ी नगला में लगवाया। उनका यह जनजागृति अभियान जबरदस्त सफल साबित हो रहा है और उनके शिविरों के आयोजन के शुरुआत से ही आम नागरिको के मन से कोरोना के प्रति बैठा भय कम होने लगा है, जिससे कोरोना पर अब बहुत हद तक काबू पाया जा चुका है। बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में जबरदस्त गिरावट आई है, जो एक शुभ संकेत है।
राजा चौधरी ने इस मौके पर कहा कि आज मेरे पिताश्री की चौथी पुण्यतिथि है। इसलिए उनकी याद में और साथ ही स्वर्गीय डॉ० प्रभात कुमार के याद में मैंने एक शिविर अपने आवास पर लगवाया है। मेरे पिताश्री जिनके अंश के रूप में मैं इस धरती पर आया और ईश्वर के इच्छा अनुसार मेरे दूसरे जन्म के सूत्रधार स्वर्गीय डॉ० प्रभात कुमार थे। इसलिए मैंने आज उन दोनों पुण्य आत्माओं की शांति हेतु कोरोना जांच शिविर सह प्रार्थना सभा का आयोजन अपने आवास पर ही किया। बिहार की समस्त जनता को मैं यह संदेश देना चाहता हूँ कि अब बिहार कोरोना मुक्त होने के कगार पर खड़ा है। बहुत जल्द ही कोरोना पर पूर्ण विराम लगेगा और आम जनता पूर्व की तरह ही सामान्य जनजीवन व्यतीत कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.