May 25, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी समिति की विशेष ऑनलाइन बैठक आहूत की गई!*

1 min read

*प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी समिति की विशेष ऑनलाइन बैठक आहूत की गई!*


सनोवर खान / मनोज कुमार सिंह

पटना : प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद की अध्यक्षता में झारखण्ड राज्य में संचालित गैर मान्यता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की समस्या और दयनीय स्थिति पर ध्यान आकृष्ट करवाने हेतु किया गया और इस महत्वपूर्ण बैठक का संचालन पासावा की कार्यालय सचिव फोजिया खान ने किया!
बैठक में विशेष रूप से पासावा सभी प्रदेश पदाधिकारी एवं सभी जिले के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित हुए सभी पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में राज्य के अलग-अलग जिले में संचालित निजी विद्यालयों से जुड़ी समस्याओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष को बारी- बारी से अवगत कराया जिसमें 15 महीनों से बंद पड़े निजी विद्यालयों से जुड़े विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक शिक्षकेतर एवं सहायक कर्मियों की आर्थिक परिस्थिति,बिजली बिल,बस व वाहनों का टैक्स इंसुरेंस फिटनेस,किराए के मकानों में संचालित विद्यालय भवनों का किराया,बैंकों का लोन इत्यादि पर चर्चा करते हुए यह भी अवगत कराया कि आपके मार्गदर्शनानुसार देश के प्रधानमंत्री,शिक्षा मंत्री एवं राज्य के मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री,शिक्षा सचिव,सांसद,विधायक,उपायुक्त एवं राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्ष को भी ज्ञापन सौंपी गई इसके अलावा सोशल मीडिया, फेसबुक,टि्वटर इत्यादि के माध्यम से भी निजी विद्यालयों की दयनीय स्थिति से अवगत कराया गया परंतु निजी विद्यालय के प्रति सरकार की सोच नहीं बनी और आज विद्यालयों से जुड़े सहायक कर्मियों की स्थिति बद से बदतर हो गई है!
इस बैठक में मुख्य रूप से एसोसिएशन के *राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने अपने संबोधन में कहा -* संपूर्ण राष्ट्र से माननीय प्रधानमंत्री जी को 10 लाख पत्र लिखकर भेजने का निर्णय तय किया गया है और जल्द से जल्द लॉकडाउन के समाप्त होने के पश्चात पसावा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री आलोक दुबे के नेतृत्व में झारखंड के निजी विद्यालयों की समस्या को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल अवगत कराएंगे और पुनः झारखंड सरकार के ध्यानाकर्षण हेतु मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया साथ ही संगठन की मजबूती पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई और विपरीत परिस्थितियों में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष में निजी विद्यालयों के संचालकों को धैर्य बनाए रखें व कोरोना वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की!
इस ऑनलाइन बैठक में मुख्य रूप से – प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन कुमार सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष मो•ताहिर हुसैन,प्रदेश महासचिव नीरज कुमार,प्रदेश महासचिव अनिल कुमार, प्रदेश महासचिव सर्वेश दुबे,प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन,प्रदेश संयुक्त सचिव मुमताज आलम, बोकारो महासचिव विद्या गौतम, जमशेदपुर महासचिव हुजैफा आलम,कोडरमा जिला अध्यक्ष डॉ बीएनपी वर्णवाल,देवघर गौरव शंकर,प्रवीण कुमार,रंजीत पांडे अजय कुमार,आरिफ अंसारी, शम्स तबरेज,सुनील कुमार, मिथिलेश शर्मा,प्रिंस कुमार कई पदाधिकारी विद्यालय संचालक संचालिका आज की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.