August 27, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल शकूर अंसारी की 39वी यौम ए वफात मनाया गया।

स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल शकूर अंसारी की 39वी यौम ए वफात मनाया गया।

रिपोर्ट:अशरफ वैशालवी

हाजीपुर, महुआ प्रखंड अंतर्गत सिंघाड़ा गांव में आल इंडिया अंसारी एकता कमिटी वैशाली के तत्वावधान में कमिटी के अध्यक्ष अली रजा अंसारी की अध्यक्षता और मोहम्मद गुलाम मुस्तफा अंसारी की संचालन में एक सभा आयोजित कर हैंडलूम बोर्ड पटना के पुर्व अध्यक्ष स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल शकूर अंसारी की 39वी यौम ए वफात मना कर उन्हें खिराज ए अकीदत पेश कर याद किया गया इस अवसर पर मोमिन अंसारी जाति की समाजिक राजनितिक स्थिति पर विचार विमर्श किया गया जिसमें मुन्ना अंसारी ने कहा कि मोमिन अंसारी जाति की जनसंख्या रहने के बावजूद किसी राजनीतिक पार्टियों ने ध्यान नहीं दिया हमारी बिरादरी उसी पार्टी को समर्थन और करेंगे जो हमें राजनिति में भागीदारी को सुनिश्चित करेंगे आल इंडिया अंसारी एकता कमिटी वैशाली के अध्यक्ष मोहम्मद अली रजा अंसारी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय में मोमिन अंसारी की संख्या रहने के बावजूद राजनीति में भागीदारी न के बराबर है हम अंसारी जाति भाजपा को छोड़ कर उस पार्टी को समर्थन करेंगे जो मोमिन अंसारी को एम पी , एम एल ए समेत अन्य सरकारी संस्थाओं में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे हम इस के लिए गांव गांव में जाकर समाज को जगाने का काम करेंगे उन्होंने ने कहा कि 32 वर्षों से लालू प्रसाद यादव, के साथ दिया लेकिन इन्होंने ने हम अंसारी जाति पर ध्यान नहीं दिया गया हम यादव से अधिक वोट रखने के बावजूद लालू , तेजस्वी यादव ने टिकट नहीं दिया एम पी , एम एल ए नहीं बनाया गया है उन्होंने ने कहा कि हैंडलूम बोर्ड को बंद कर दिया गया है सभा से मोहम्मद इरशाद अंसारी ने कहा कि बिहार में यादव जाति से मोमिन अंसारी जाति का संख्या है यह जाति जन संख्या गणना से पता चल जाएगा हम जाति जन गणना का समर्थन करते है इस कार्यक्रम में मुखिया मोहम्मद हाशिम अंसारी, अब्दुल्ला अंसारी , विरेन्द्र सिंह , मोहम्मद फिरोज अंसारी , मोहम्मद शहजाद अंसारी , मोहम्मद साबीर , अब्दुल रज्जाक अंसारी , हाफिज सईद तेगी, जावेद अंसारी , अकबर अली , डॉ एजाज अहमद , मोहम्मद सगीर , अब्दुल रहीम , मोहम्मद इरशाद , अनवर आलम , मोहम्मद निज़ाम, अनवारूल हक़ , मोहम्मद आसिफ , अब्दुल वहाब अंसारी मोहम्मद अलीमुललाह अनवर , डॉ मोहम्मद कलीम अशरफ समेत अन्य गणमान्य लोगों ने शिरकत कर स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल शकूर अंसारी साहब की खिराज ए अकीदत पेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.