August 27, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुस्तफ़ापुर उर्दू में अभिभावक – शिक्षक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

1 min read

उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुस्तफ़ापुर उर्दू में अभिभावक – शिक्षक संगोष्ठी का हुआ आयोजन
रिपोर्ट:नसीम रब्बानी
वैशाली:चेहराकलाँ प्रखण्ड अंतर्गत रा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुस्तफ़ापुर उर्दू में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों के शैक्षिक प्रगति पर चर्चा की गई। साथ ही विद्यालय में बदली व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान अभिभावकों ने पढ़ाई और स्कूल की बेहतरी को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए। वहीं बच्चों के अभिभावकों को विद्यालय में होने वाले नवाचार, उपलब्ध सुविधाएं व अन्य गतिविधियों का अवलोकन कराया गया। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे बैठक में भाग लेकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। वहीं, कक्षा एक, दो व तीन के छात्र-छात्राओं द्वारा अभिभावकों के समक्ष गतिविधियों का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मो. सेराजुल हक़ फैज़ी द्वारा विद्यालय स्तर पर मासिक एवं साप्ताहिक मूल्यांकन, बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए अभिभावकों को दायित्व बोध कराया गया। बच्चों को ड्रेस में विद्यालय भेजने को लेकर चर्चा की गई। अभिभावकों को विद्यालय में उपलब्ध सिखने-सिखाने के लिए उपलब्ध एफएलएन और खेल सामग्री, बच्चों द्वारा अभ्यास पुस्तिका में किए गए कार्य को भी दिखाया गया। सरकार द्वारा बच्चों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे पीएम पोषण योजना, पोशाक, छात्रवृत्ति योजना, नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक, आयरन की दवा वितरण के बारे में भी जानकारी दी गई।
वहीं विद्यालय के शिक्षक मो. नसीम अख्तर ने बच्चों के संख्या ज्ञान विषय पर समझ विकसित करने हेतु अभिभावकों के समक्ष कार्यकलाप करवाया गया l इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका लता सिंह एवं अज़मत प्रवीन ने भी बच्चों द्वारा किये गये नवाचार के प्रदर्शन कराने में अपनी भूमिका निभाई l संगोष्ठी में पर्यवेक्षक पवन कुमार, शिक्षक मो. तस्बीहुज़ ज़मा, सत्यानंद गिरि, सारिका कुमारी सहित अभिभावकगण उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.