May 30, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

चित्रांश सेवा समिति के द्वारा कोरोना काल में डीएमसीएच में आइसोलेशन रहने वाले सहित परिजनों तक पहुंचाया गया खाना का पैकेट* *(गुड्डू राज)*

1 min read

*चित्रांश सेवा समिति के द्वारा कोरोना काल में डीएमसीएच में आइसोलेशन रहने वाले सहित परिजनों तक पहुंचाया गया खाना का पैकेट*

*(गुड्डू राज)*

दरभंगा बहादुरपुर प्रखण्ड क्षेत्र के खराजपुर पंचायत के चित्रांश सेवा समिति के द्वारा कोरोना काल में लॉकडाउन के दरमियान मरीज और परिजनों की मदद के लिए चित्रांश सेवा समिति और खराजपुर ग्रामीणवासी विगत 25 दिनों से प्रयासरत रहे हैं ! इस सन्दर्भ में मनोज कुमार दास ने बताया कि कई प्रखंडों से आने वाले करोना मरीज और परिजनों को डीएमसीएच आइसोलेशन शहरी क्षेत्र में होम आइसोलेशन में रहने वाले परिजन एवं कई निजी क्लीनिक में रहने वाले परिजनों एवं जिनके घर में कोरोना से मृत्यु हो गई उनके परिजनों को खाना पहुंचाने का कार्य दिन-रात समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया -इस समिति के कार्यों की इसलिए भी प्रशंसा हुई थी कि इसमें किसी से पैसा नहीं लेकर सभी से अनाज मांगा गया था जो दरभंगा ही नहीं बल्कि कई जिलों और देश और विदेशों में रहने वाले चित्रांश परिवार के द्वारा चित्रांश सेवा समिति को भरपूर अनाज दिया गया जिससे यह किचन चल पाया ! चित्रांश सेवा समिति के द्वारा यह किचन खराजपुर ग्रामीण वासियों के द्वारा दिन-रात कड़ी मेहनत कर 100 से अधिक पैकेट बनाकर डीएमसीएच आइसोलेशन में रहने वाले परिजनों तक पहुंचाया गया ! वही श्री दास ने कहा विगत 3 दिनों से हो रहे यात चक्रवात और तेज बारिश के बावजूद समिति के सदस्यों ने बड़ी दिलेरी से दरभंगा के कई क्षेत्रों एवं डीएमसीएच में घुटनों भर पानी के बावजूद आइसोलेशन एवं अन्य विभागों में खाना पहुंचा कर परिजनों को संतुष्टि प्रदान की ! समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया था कि खाना की गुणवत्ता से किसी भी तरह का कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा जिसके साथ सुबह में जीरा राइस फ्राई एवं अलग-अलग दिनों में राजमा चना दाल तड़का आलू परवल अंडा करी दिया गया जबकि रात्रि मे खीर पूरी के साथ सब्जी पैकिंग कर समय पर भिजवाया जाता रहा !इस कार्य में दरभंगा डीएमसीएच आइसोलेशन में रहने वाले कर्मचारियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए मरीज के परिजनों तक अंदर में खाना पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया ! समिति आगे भी इस तरह का कार्य करती रहेगी ! समिति के प्रमुख सदस्यों में राजीव कुमार प्रभाकर,निधी,किशोर कुमार सिन्हा,रोशन कुमार दत्ता,शशि रंजन कुमार,झुनू श्रीवास्तव,रमेश आमबसठा.एवं पुन्नी मिश्रा,गोपाल दास,सुभाष दास,अरविंद कुमार सोनी,आयुष हेमंत कुमार,सोनू मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.