September 27, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

भंडारे में 10 हजार लोगों ने किया पंग

1 min read

भंडारे में 10 हजार लोगों ने किया पंग
महुआ, रेणु सिंह
महुआ के कालीघाट स्थित गणपति महोत्सव मेला में मंगलवार को महा भंडारा का आयोजन किया गया। इस भंडारे में 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पंगत की। यहां भंडारे का महाप्रसाद खाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मेला आयोजन कमिटी द्वारा भंडारे में आए श्रद्धालुओं को श्रद्धापूर्वक पंगत कराया गया।
यहां दोपहर 2 बजे से महा भंडारा शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। इस जगह पर दूर-दूर से महिला, पुरुष और बच्चे श्रद्धालु पहुंचकर इस भंडारे में महाप्रसाद ग्रहण किए। इस मेले में गणपति का प्रसाद खाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची रही। मेला कमेटी ने बताया कि भंडारे में श्रद्धालुओं को चावल, दाल, सब्जी आदि श्रद्धापूर्वक पंगत कराया गया। मालूम हो कि यहां गणेश चतुर्थी से शुरू हुई 13 दिवसीय मेला में लोगों की भारी भीड़ हो रही है। शाम होने के बाद तो यह मेला लोगों की भीड़ से परवान चढने लगती है। यहां आदि देव गणेश की विशाल प्रतिमा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी है। वहीं मेलार्थियों के लिए झूला, सर्कस, जादूगर, मौत का कुआं, खेल तमाशा के अलावा विभिन्न सामानों की दुकान भी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.