October 21, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

श्री बाबू आधुनिक बिहार के निर्माता , डॉक्टर रिजवान एजाजी ।

श्री बाबू आधुनिक बिहार के निर्माता , डॉक्टर रिजवान एजाजी ।

श्री बाबू का स्वतंत्रता संग्राम में भी योगदान था , नगर विधायक । विजेंद्र चौधरी

श्री बाबू श्री बाबू आधुनिकी करण के योद्धा थे जिला अध्यक्ष अरविंद मुकुल

ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट मुज़फ्फरपुर बिहार।

श्री बाबू को बिहार केसरी इसलिए कहा जाता था कि वह बिहार के आधुनिकीकरण के योद्धा थे वे बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री थे उनके प्रयास से उसे समय बरौनी रिफायनरी भारत हेवी इंजीनियरिंग रांची बोकारो में स्टील प्लांट रासायनिक खाद कारखाने आदि का निर्माण करवाया उक्त बातें श्री कृष्णा सिंह की 136वीं जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय मुजफ्फरपुर में जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कही वही कांग्रेसी नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ रिजवान ऐजाजी ने कहा कि श्री बाबू आधुनिक बिहार के निर्माता थे। नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने कहा कि श्री बाबू श्री बाबू भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भी अपनी महत्वपूर्ण योगदान दिया था संयुक्त बिहार का बड़ा हिस्सा उनके सूझबूझ से राज्य पुनर्गठन में बंगाल जाने से बच गया जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने कहा कि श्री बाबू देवघर मंदिर में दलित प्रवेश करवाया जमींदारी व्यवस्था उन्मूलन एवं बंदोबस्त व्यवस्था लाकर भले अपने समाज और पार्टी में विरोध का सामना करना पड़ा लेकिन वह अपने पथ पर अडीगा रहे। श्री बाबू की श्री बाबू की जयंती पर कांग्रेस कार्यालय तिलक मैदान स्थित उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल नगर विधायक विजेंद्र चौधरी वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ रिजवान अहमद ऐजा जी नवल किशोर शर्मा शहजाद अहमद प्रभात चंद्र सादिक अली पूर्व प्रत्याशी उमेश कुमार राम कुणाल सहाय पप्पू अली खान कौशल किशोर चौधरी उमेश शाह महेश महतो आदि प्रमुख उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.