February 15, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

जांच के दौरान प्रधान अध्यापक सहित दर्जनों शिक्षक रहे गैर हाजिर।

जांच के दौरान प्रधान अध्यापक सहित दर्जनों शिक्षक रहे गैर हाजिर।

रिपोर्ट :ज़ाहिद वारसी. गोरौल वैशाली

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के शिक्षा सुधार अभियान का कितना असर गोरौल के विद्यालयों पर है इसका खुलासा तब हुआ जब बीते 12 फरवरी सोमवार एक साथ एक ही समय पर दर्जनों विद्यालय का निरीक्षण जिला टीम के द्वारा किया गया. निरीक्षण में कई प्रधानाध्यापक सहित दर्जनों शिक्षक गैर हाजिर मिले तो कई विद्यालय बंद भी मिला. विधालय एवं शिक्षकों का ये हाल देखकर शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों को तत्काल दंडित करते हुए बंद विद्यालय के सभी शिक्षकों का एक हफ्ता का वेतन कटौती करते हुए शोकॉज किया है तो वहीं निरीक्षण के दिन गैर हाजिर शिक्षक के 1 दिन का वेतन कटौती करते हुए शो कॉज किया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार प्रखंड का उत्क्रमित मध्य विद्यालय चैनपुर मोहम्मदपुर पूर्वाह्न 9:00 बजे बंद मिला. इसके कारण इसके प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ,शिक्षिका अर्चना कुमारी, संतोष कुमार, कौशल्या देवी सहित नव. प्राथमिक विद्यालय बख्तौरगंज दक्षिणी टोला के प्रभारी प्रधानाअध्यापक मधु कुमारी एवं शिक्षक राजकुमार राम का भी एक हफ्ते के वेतन की कटौती जिला शिक्षा पदाधिकारी वैशाली के द्वारा की गई क्योंकि यह विद्यालय भी बंद पाया गया था. साथ ही इन शिक्षको को कार्य शैली में सुधार करने को लेकर कड़ी चेतावनी भी दी गई है. वहीं विद्यालय अवधि में गैर हाजिर पाए जाने वाले शिक्षकों मेंउच्च विद्यालय सोंधो के शिक्षक चेतन कुमार, अमरेंद्र कुमार अमर ,विकु कुमार, बलिराम सिंह, शशिकांत कुमार, पायत कुमार, अपूर्ण, प्रीति कुमारी एवं अरुण कुमार शामिल है . वही उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांदपुरा के शिक्षक रंजीत कुमार ठाकुर ,जयशंकर प्रसाद सिंह, शकुंतला कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजखंड से कुमार नवल किशोर प्रधानाध्यापक, मुकेश कुमार, वंदना श्रीवास्तव, मनोज कुमार, प्रियंका कुमारी, नव. प्राथमिक विद्यालय बेलवर धरनिया से प्रतिभा कुमारी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय आदमपुर अनुसूचित टोला से विभा कुमारी, मध्य विद्यालय कटरमला से कार्तिक कुमार, आलोक कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेखपुर सलोना से बैद्यनाथ सिंह, उत्क्रमित मा.विद्यालय इस्माइलपुर से नीतू कुमारी, म. विद्यालय सोंधो से सुनील कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मी नारायनपुर से विनोद कुमार ओझा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सोंधो दुल्ह से सत्यवीर कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहम्मदपुर गंगटी से मोहम्मद सरफराज , जेबा प्रवीण, अनवर आलम ,राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोरौल से चंदा कुमारी, मध्य विद्यालय बाजितपुर कोरीगांव से शर्मिला कुमारी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरशेर उर्दू से अमित कुमार,नव. प्रा . वि . अरजनीचक से शैफुला सादिक,नव. प्रा . वि .डीह कोरीगाव से मीना कुमारी शामिल है ।इन गैर हाजिर शिक्षकों में अनेक शिक्षक अभी हाल में ही बीपीएससी से नियुक्त विद्यालय अध्यापक भी शामिल है . मालूम हो की गोरौल के विद्यालयों कि यह दशा तब है जब वर्तमान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार का गोरौल में यह दूसरा कार्यकाल है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.