March 4, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

पांच दिवसीय बाबा कारिख पूजनोत्सव में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

1 min read

पांच दिवसीय बाबा कारिख पूजनोत्सव में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
महुआ। रेणु सिंह
स्थानीय प्रखंड की कन्हौली विसनपरसी पंचायत के मानपुरा में पांच दिवसीय बाबा कारिख पूजनोत्सव के तीसरे दिन रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। यहां कमला पूजन के साथ सूर्य देव का पूजन विधि विधान के साथ किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं में भक्ति और आस्था सिर चढ़कर बोली।
पूजा कमेटी के डॉ प्रमोद कुशवाहा व आरके डेयरी के निदेशक रंधीर कुमार ने बताया कि बाबा कारिख पूजनोत्सव के तीसरे दिन मां कमला पूजन के साथ सूर्य देव पूजन का विधान हुआ। इस मौके पर पूर्व कारा मंत्री बसावन भगत, महुआ नप सभापति नवीन चंद्र भारती आदि भी पहुंचे। उन्होंने बाबा कारिख के गहबर में माथा टेका। उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार को देवी देवताओं को नेवतन के साथ कारिख पूजन शुरू हुआ जो 05 मार्च तक चलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार को भगवान सत्य नारायण की पूजन किया जाएगा। मंगलवार को संकट हरण हनुमान जी की पूजा होगी। मालूम हो कि यहां श्रद्धालुओं की भीड़ से पूजन स्थल गुलजार हो रहा है। दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचकर कारिख महाराज का माथा टेक रहे हैं। लोगों ने बताया कि यहां जो भी श्रद्धालु सच्चे हृदय से कारिक महाराज से कुछ मांगते हैं, उनकी मनोकामनाएं पूरी होती है। यहां दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने, भोजन, बिछावन आदि की व्यवस्था की गई है। भगत जी की हूंकार और मृदंग की थाप से इलाका गूंजायमान हो रहा है। पूजा में स्थानीय लोग बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं और उनका भरपूर सहयोग हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.