March 21, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

होलिमिलन पर उद्योग मेला

1 min read

होलिमिलन पर उद्योग मेला

पटना- राजधानी पटना स्थित नव सृजन एवं सर्वांगीण विकास संस्थान एवं उद्यमी मारवाड़ी शाखों के साथ मछुआं टोली स्थित महाराणा प्रताप भवन में होली मिलन के साथ भव्य होली मेला का किया आयोजन, मेला का उद्घाटन छोटी पट्न देवी के महंत विवेक द्विवेदी, श्रीमती उषा झा अध्यक्ष बिहार महिला उद्योग संघ श्री बालू खेतान अध्यक्ष बिहार उद्योग संगठन, रविंद्र जैन क्षेत्रीय प्रभारी भाजपा, वरिष्ठ समाज सेवी व भाजपा नेता सुनील सेवक, मधेश्वर सिंह संगठन सलाहकार जनता दल वरिष्ठ बिजनेसमैन प्रकाश अग्रवाल एवं कई अन्य सम्मानित जन उपस्थित थे, जिनके कर कमलो द्वारा होली मेला का उद्घाटन किया गया। संस्था की सचिव पुजा ऋतुराज, सदस्य राधिका सरार्फ, शिवानी सरार्फ,
विश्वमोहन चौधरी संत,सौम्या शंकर, कुमारी तनु, महिमा शंकर, संतोष कुमार, लोकगीत गायिका, मृदुल वर्मों, चंद्रकांता, अरुण गौतम कामाख्या नारायण इत्यादि कई वरिष्ठ कलाकार मौजूद थे। होली मेला के आयोजन में 30 स्टॉल लगाया गया था जिसमें साड़ी सलवार सूट लहंगा, बैग, खाने पीने का एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन एवं एक से बढ़कर एक गेम, मेला में हर खरीद पर बंपर गिफ्ट भी दिया जा रहा था खराब मौसम रहते हुए भी मेला में दर्शक जमकर लुफ्त उठाएं। सुबह 11:00 बजे मेला का उद्घाटन किया गया धीरे-धीरे मेला में लोगों की जुटान बढ़ने लगी और मेला के अंतिम में हाजी गेम खिलाकर लोगों का मन जीत लिया एवं काफी संख्या में महिलाओं को बंपर गिफ्ट मिला संस्था की सचिव पूजा ऋतुराज ने कहा कि हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य घरेलू हिंसा को शार्ट आउट करना है इसके बाद महिलाएं बच्चों को हुनरमंद बनाना उन्हें जॉब दिलाना संस्था का मुख्य उद्देश्य है संस्था में असहाय महिलाएं पुरुष ऑन एवं वृद्ध महिला पुरुषओं का भी सेवा की जाती है। नव सृजन एवं सर्वांगीण विकास संस्थान अपनी तरफ से मां छोटी पटन देवी की भाव मंदिर बनाने हेतु गुप्त दान देने के लिए सभी से आग्रह किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.