March 24, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

डीएम और एसपी ने होली और चुनाव को लेकर की सेक्टर पदाधिकारी के साथ बैठक

डीएम और एसपी ने होली और चुनाव को लेकर की सेक्टर पदाधिकारी के साथ बैठक

रिपोर्ट प्रभंजन कुमार

36 शस्त्र लाइसेंस रद्द किए गए

हाजीपुर 24 मार्च। आज जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय ने संयुक्त रूप से समाहरणालय सभा कक्ष में हाजीपुर ,लालगंज, वैशाली, महुआ, राजापाकर, राघोपुर, महनार और पातेपुर विधानसभा के लिए प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ गहन समीक्षा बैठक की। मालूम हो कि लोक सभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में पूरे जिले में 303 सेक्टर पदाधिकारी लगाए गए हैं।
समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने बताया कि अभी तक जिले में 36 शस्त्र लाइसेंस रद्द किया जा चुका है।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले 10 दिन के अंदर वे स्कूल के सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि 4 अप्रैल को इसी बिंदु पर समीक्षा बैठक होगी।
उन्होंने सभी बीडीओ से कार्य में सबसे बेहतर प्रदर्शन और सबसे बदतर प्रदर्शन करने वाले सेक्टर पदाधिकारियों के बारे में जाना और आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी मतदान प्रतिशत 70 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रखें।
सारे एआरओ और बीडीओ को निर्देश दिया गया कि कल से प्रतिदिन सुबह में सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक करें और इसकी कार्यवाही भी तैयार करें।
उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ के माध्यम से 30 मार्च तक सभी सेक्टर पदाधिकारियों को आइडेंटिटी कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा।
सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे होलिका दहन के समय से लगातार होली खत्म होने तक सजग रहते हुए अपने अपने क्षेत्र में गतिशील रहें।
बैठक में एडीएम बिनोद कुमार सिंह , डीडीसी शम्स जावेद अंसारी ,एडीएम (आपदा) अरुण कुमार सिंह, डीपीआरओ हरेंद्र राम ,जिला जन संपर्क पदाधिकारी नीरज , सभी एसडीएम ,एसडीपीओ , बीडीओ के साथ सभी सेक्टर पदाधिकारी और सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.