April 17, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

दिवंगत वीणा चौधरी के द्वितीय पुण्यतिथि पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन ।

1 min read

दिवंगत वीणा चौधरी के द्वितीय पुण्यतिथि पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन ।

रिपोर्ट ; सुधिर  मालाकार,ग्रुप एडीटर, NR इंडिया NEWS

वैशाली !महुआ प्रखंड क्षेत्र के समसपुरा पंचायत अंतर्गत मोहनपुर धनराज गांव में क्षेत्र के मानस मर्मज्ञ कथावाचक पंडित कुशेश्वर चौधरी के अर्धांगिनी दिवंगत वीणा चौधरी के दुसरी पुण्यतिथि पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। जहां की मुख्य अतिथि बेगुसराय के रामदीरी ठाकुरवाड़ी के महंत पूज्य श्री रामानंद दास जी महाराज के द्वारा मंगलाचरण कर संगीतमय सुंदरकांड पाठ की शुरुआत की गई। इससे पूर्व श्रोताओं को संबोधित करते हुए रामानंद दास जी महाराज ने कहा कि कलयुग में भगवान का नाम लेने से ही मनुष्य भवसागर पार हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रभु नाम के स्मरण मात्र से ही समस्त पाप कट जाते हैं। वहीं पंडित चौधरी ने कहा कि सुंदरकांड बजरंगबली की अराधना है। इसके पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं। इस दौरान मानस मंडली में शामिल रहे हरिहर सिंह , सुधीर मालाकार , शशि झा , जयप्रकाश राय , सुरेन्द्र कुमार , शिवनाथ सिंह , शशि शेखर चौधरी , इन्दु शेखर चौधरी , नरेश सिंह , गजेन्द्र कुमार झा , चंदेश्वर राय , प्रसिद्ध राय सहित अन्य गण्यमान व्यक्ति ने दिवंगत वीणा चौधरी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी । कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने श्रीराम भक्त हनुमान की महिमा पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि हनुमान ने माता सीता की खोज करते हुए लंका के द्वार पर पहरा दे रही सुरसा नामक लंकिनी के समक्ष बल व बुद्धि का परिचय दिया ।उसके साथ लंका द्वार पर पहला सत्संग किया था। इस अवसर पर महुआ कवि प्रीतम कुमार झा , पत्रकार सुनील कुमार सिंह ,सुधीर कुमार सिंह, मोहन कुमार सिंह,मुरारी चौधरी,लोजपा नेता नीतीश कुमार, विनय कुमार झा , उच्च विद्यालय सिंघाड़ा के पुस्तकालयाध्यक्ष सुरेश कुमार , मोहन कुमार , आशुतोष कुमार झा सहित अन्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.