April 17, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

बिहार के सभी 40 सीट पर होगी जीत : महागठबंधन ।

1 min read

बिहार के सभी 40 सीट पर होगी जीत : महागठबंधन रिपोर्ट: नागेन्द्र कुमार/सुधिर मलकर, ग्रुप एडिटरNR  INDIA NEWS

सुधीर मालाकार।वैशाली !पातेपुर, प्रखण्ड के एम ए इंटरनेशनल स्कूल परिसर में महागठबंधन नेताओं की बैठक आयोजित की गई ।जिसमें पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन नेताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । इस अवसर पर मुख्यरूप से उजियारपुर राजद प्रत्याशी पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता,पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी,पूर्व विधायक सह उजियारपुर प्रभारी सुनील कुमार पुष्पम,राजद महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष,प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सहनी,जिला अध्यक्ष वैधनाथ सिंह चंदबंशी,समेत सैंकड़ों कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। बैठक में उत्साहित राजद प्रत्याशी ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार बिहार की 40 सीट जीतकर केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनायेगे।उन्होंने कहा कि बिहार में भी तेजस्वी यादव को मुख्य मंत्री बनाना है, उसकी पहली सीढ़ी लोकसभा है।सभी कार्यकर्ता चुनाव में लग जाये,केंद्र की मोदी सरकार विपक्षी को डराना चाहता है किंतु तेजस्वी यादव एवम महागठबंधन डरने वाले नही है।बिहार में सरकार में रहकर मात्र 17 माह में ही 5 लाख नौकरी देने का काम किया है, किसी से छुपा नही है ।अगर केंद्र में सरकार बनती है तो एक करोड़ लोगों को नौकरी की गारंटी है। पातेपुर के पूर्व विधायिका प्रेमा चौधरी ने कहा कि पातेपुर से सर्वाधिक वोटों से जीत दिलाने की गारंटी देती हूं। इसमें सभी लोगों को तन मन से काम करने की जरूरत है।उजियारपुर के प्रभारी पूर्व विधायक ने कहा कि उजियारपुर के हर विधान सभा का मैं दौरा किया हूँ सभी वर्ग के लोगों ने महागठबंधन को साथ देने का मन बना चुका है ।इस अवसर पर पूर्व प्रमुख राज नारायण राय,सीता राम राय,गुड्डू यादव,मोहमद यासिर,परमहंस राय,मुखिया राम प्रवेश राय,मुखिया राजेश पासवान,मुखिया प्रतिनिधि तारा पासवान,जिला पार्षद रीना चौधरी,पूर्व जिला पार्षद सह वर्तमान प्रतिनिधि विनय सिंह कुशवाहा,पूर्व जिला पार्षद तारक चौधरी,कांग्रेस नेता पारस नाथ चौधरी समेत सैंकड़ो की संख्या में महागठबंधन के सभी दल के नेता एवम कार्यकर्ता मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.