April 26, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

अपने अधिकार के प्रति स्वयं और दूसरों को जगाने के लिए ग्रामीण भी हो रहे सजग

अपने अधिकार के प्रति स्वयं और दूसरों को जगाने के लिए ग्रामीण भी हो रहे सजग
महुआ। रेणु सिंह
जिले में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर वोटरों में उत्साह भरने के लिए अब ग्रामीण भी आगे आ रहे हैं। उनके द्वारा भी वोटरों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं। कहीं रैली निकाली जा रही है तो कहीं चौपाल लगाया जा रहा है।
गुरुवार को यहां रामपुर चंद्रभान उर्फ डगरू में ग्रामीणों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर वोटरों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साहित किया गया। उन्होंने विभिन्न स्लोगन पर आधारित नारे लगाए और वोटरों को पहले मतदान फिर जलपान करने के लिए आग्रह किया। यहां वोटर जागरूकता अभियान में गांव के युवा महिलाएं शामिल थे। अशर्फी दास ने बताया कि गांव में भी लोग वोटरों को उत्साहित करने के लिए अभियान चला रहे हैं। वह रैली और चौपाल के जरिए वोटरों को अपने अधिकार को बता रहे हैं उनका एक वोट कितना कीमती है। इसके बारे में बताया जा रहा है। एक दिन कुछ समय देश के खातिर निकालने के लिए अपील की जा रही है। गांव में पहली बार मतदान करने वाले वोटरो में उत्साह भरा जा रहा है। जो पहली बार ईवीएम का बटन दबाएंगे उनमें तो खासा उत्साह है और वह उस दिन का इंतजार कर रहे हैं। जब वे मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर गांव में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाने से वोटरों में उत्साह भर रहा है। ग्रामीण परिवेश के लोग अपने अधिकार के प्रति सजग हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.