April 26, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

महुआ में शिवचंद्र राम के पक्ष में महागठबंधन की विशाल बैठक संपन्न ।

महुआ में शिवचंद्र राम के पक्ष में महागठबंधन की विशाल बैठक संपन्न ।
महुआ से सुधिर मालाकार की रिपोर्ट.
हाजिपुर सुरक्षित) संसदिय निर्वाचन क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन की उम्मीदवार शिवचंद्र राम के पक्ष में महुआ स्थित वी सेलिब्रेशन मैरिज हॉल में कार्यकर्ताओं शाल बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें इंडिया महागठबंधन के सभी घटक दल के नेता, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे । कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था । यह उत्साह एवं जोश बना रहा तो शिवचंद्र राम के लिए दिल्ली दूर नहीं ।बैठक की अध्यक्षता महुआ राष्ट्रीय जनता दल प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद नसीम रब्बानी एवं संचालन संगीत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दर्वेश्वर राम रमन ने की ।इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने तन मन धन से अपने उम्मीदवार शिवचंद्र राम को जिताने की संकल्प लिया। इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए महुआ के लोकप्रिय विधायक डॉ मुकेश रौशन ने कहा कि अब हाजीपुर से कोई बाहरी उम्मीदवार सांसद नहीं होगा,घर का बेटा ही यहां का सांसद होगा। उन्होंने लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह दलित का झूठा नेता है ।इन्होंने अपने कोटे के 5 सीट में से तीन सीट डेढ़ सौ करोड़ रुपए में बेचने का काम किया ।अब उनकी जागीर नहीं है जो की हमेशा हाजीपुर की जनता वोट देती रहेगी ।बैठक को संबोधित करते हुए महागठबंधन के उम्मीदवार पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि हाजीपुर के लोगों में जो उत्साह और जोश है, उसे मैं नमन करता हूं। 47 वर्षों से बंधक पड़ा हाजीपुर संसदीय क्षेत्र को छुड़ाने का सुनहरा मौका है ।घर का बेटा रात दिन आपके हर सुख दुख में रहने वाला शिव चंद्र राम आपसे वादा करता है ,देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए संविधान लेकर प्रथम दिन लोकसभा में जाकर प्रधानमंत्री को लोकतांत्रिक व्यवस्था का आईना दिखाएंगे। उन्होंने 29 अप्रैल को अपने नामांकन में सभी लोग से आने का न्योता दिया ।समारोह को संबोधित करने वालों में राजद के वरिष्ठ नेता विनोद श्रीवास्तव, केदार यादव ,विश्वनाथ बिपलबी, राजू साह,झरी राय  रणविजय यादव, रामाशंकर यादव ,संजीत राय , दिलीप राय ,विजय कुमार उर्फ मिंटू राय ,श्रीकांत यादव ,सफ़दर इरसाद, प्रकाश कुमार ,संजय पासवान ,सरफराज एजाज, राजेश कुमार शर्मा, मुखिया संजीत राय, मोहम्मद .खीरशुद , तौशिफ राजा, अजय कुमार सिंह, अनीता देवी, रीना कुमारी, ममता कुमारी, लकगिन्दर दास, अमरजीत जैसवाल.,जितेंद्र प्रसाद यादव, सचिदानंद यादव,सहित दर्जनो नेता व सैंकड़ो कार्यकर्त्ता शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.