June 23, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

बढ़ते महंगाई ,पढ़ाई समेत कई मांगों को लेकर एआईएसएफ का साइकिल मार्च….

बढ़ते महंगाई ,पढ़ाई समेत कई मांगों को लेकर एआईएसएफ का साइकिल मार्च….

दिनांक ~23/06/21
बुधवार
महुआ

बढ़ती महंगाई लूट हत्या के खिलाफ और शिक्षण संस्थान खोलने के लिए ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन वैशाली जिला इकाई के छात्रों ने महुआ प्रखंड क्षेत्र के डोगरा चौक से हरपुर चौक, तेलिया पोखर, पत्रकार चौक,दसरथ चौक ,पुरानी बाजार होते हुए महुआ बाजार तक साइकिल मार्च किया । मार्च विभिन्न विभिन्न चौक चौराहे होते हुए महुआ बाजार पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।
गांधी स्मारक चौक पर एक छोटी सभा की गई जिसकी अध्यक्षता करते हुए एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा कि लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय मार्केट में तेल के दाम कम हो रहे हैं जहां एक तरफ लॉकडाउन के कारण सभी लोग के आय बंद थे ऐसे में सरकार गरीब मजदूर के जेब पर डाका डालने का काम कर रही है। पेट्रोल डीजल के दाम कम नहीं हुए तो हमारा आंदोलन और तेज होगा ।
सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य सफदर इरशाद ने कहां के महुआ क्षेत्र में लगातार हत्याएं हो रही है लेकिन आरोपी को पकड़ने में महुआ प्रशासन विफल है।लक्ष्मीपुर पंचायत के कुंदन हत्याकांड समेत सभी पीड़ित परिवारों को न्याय मिलने तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महुआ मुकुंदपुर के पैक्स अध्यक्ष उत्कर्ष कुमार उर्फ बच्चा बाबू ने कहा पिछले 2 सालों से सभी शिक्षण संस्थान बंद है ।सरकार अनलॉक कर सभी मॉल बजारे खोल दी लेकिन स्कूल आज तक बंद है ।
इस कार्यक्रम में चंदन तेजपुंज, एआईएसएफ के अंचल अध्यक्ष राहुल कुमार, अंचल सचिव गौरव राय, राजा रिहान, सिद्धार्थ कुमार ,मोहम्मद अजमत ,विशाल ,गौतम कुमार,कन्हैया कुमार,संजीव कुमार, अमजद रजा, राजू , राहुल समेत सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.