नप की बैठक में पार्षदों से जल जमाव के स्थल और उसके निराकरण पर लिए गए सुझाव
1 min read
नप की बैठक में पार्षदों से जल जमाव के स्थल और उसके निराकरण पर लिए गए सुझाव
महुआ। रेणु सिंह
सरकार के निर्देश पर बारिश में होने वाली जल जमाव और उसके निराकरण को लेकर शनिवार को यहां नगर परिषद कार्यालय पर पार्षदों की बैठक हुई। इस बैठक में जल जमाव के स्थल और उसके निराकरण पर विचार साझा किया गया। प्राथमिक तौर पर ह्यूम पाइप लगाकर, कच्चा नाला निर्माण या पंप सेट से जल निकासी करने का प्रस्ताव लिया गया।
बैठक सभापति नवीन चंद्र भारती और उपसभापति रोमी यादव की उपस्थिति में हुई। इस मौके पर उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन ने उपस्थित सभी 25 पार्षदों से उनके वार्ड में होने वाले जल जमाव के स्थल और उसकी स्थिति को जाना। साथ ही जल जमाव की निराकरण को लेकर भी विचार साझा किए। पार्षदो द्वारा बताया गया कि बारिश होने पर कई जगह टापू बन जाते हैं। जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। कई जगहों पर नाला और जल निकासी की कोई साधन नहीं होने के कारण विकट समस्याएं आती है। ऐसे में लंबे समय तक जल जमाव रह जाता है। उधर वाया नदी उपलाने पर भी जल जमाव की स्थिति पैदा होती है। जहां पर ह्यूम पाइप लगाने और कच्चा नाला बनाने की जगह होगी वहां इससे जल निकासी करने तथा जहां पर जल निकासी की कोई साधन नहीं है वहां पंप सेट के जरिए जल समस्या से मुक्ति दिलाने का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में अंजनी कुमार उर्फ मिंटू राय, अजीत, सौरभ कुमार, मोनिका मिश्रा, सरस्वती देवी, आशा देवी, रमेश सिंह, रंजन, दीपक, मो वशिम, नप प्रबंधक धीरज कुमार वीरचंद्र कुमार, अजीत कुमार, अभय कुमार, राजेश कुमार, सफाई पर्यवेक्षक सुनील कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
