June 27, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

महुआ क्षेत्र में पिछले दिनों हुए दिवंगतो के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा । रिपोर्ट सुधीर मालाकार

1 min read

महुआ क्षेत्र में पिछले दिनों हुए दिवंगतो के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा । रिपोर्ट सुधीर मालाकार । हाजीपुर (वैशाली) जनता दल( यू) के वरिष्ठ व संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा वैशाली जिले के महुआ अनुमंडल अंतर्गत पिछले दिनों दिवंगत हुए लोगों के परिजनों से उनके घर घर जाकर सांत्वना दी ।महुआ प्रखंड के रसूलपुर मुबारक पंचायत के अब्दुलपुर में वज्रपात के कारण महिला की मौत के परिजनों से मिल उन्हें सांत्वना दी। प्रखंड क्षेत्र के ही शेरपुरमानिकपुर पंचायत के छितरौली निवासी ज्वाला प्रसाद सिंह के बड़े भाई के निधन पर उनके घर जाकर श्रद्धांजलि व सांत्वना दी । महुआ अनुमंडल क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार बलराम सिंह के सिंघाड़ा स्थित निवास पर जाकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर, उनके पुत्र पत्रकार सुनील कुमार को सांत्वना एवं धैर्य बंधाया ।सिंघाड़ा ग्राम के भाजपा पंचायती राज जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, सिंघाड़ा दक्षिणी पंचायत के शिक्षक उमेश कुमार सुमन एवं उनके पुत्र के कोरोना से हुए मृत्यु पर उनके निवास पर श्रद्धांजलि एवं सांत्वना दी ।परिजनों को सांत्वना देते हुए श्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा की जिस प्रकार आज वैश्विक स्तर पर कोरोना महामारी के कारण हमने बहुत बड़े-बड़े शख्सियत को खो दिया, इस विपत्ति के समय में हम सबों को धैर्य व साहस से काम लेना चाहिए। दुख हमेशा स्थाई नहीं होती ,आज दुख है तो फिर कल सुखद सुख की अनुभूति निश्चित होगी, इसलिए हम सबों को निराश नहीं होना चाहिए महुआ अनुमंडल पत्रकार क्लब के संरक्षक दिवंगत बलराम बाबू की श्रद्धांजलि के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार कोरोना काल में दिन-रात लोगों को हर सुख सुविधा पहुंचाने के लिए प्रयासरत रही। कुछ कमी बेशी हुई होगी उसे दूर करने का हर संभव प्रयास जारी है ।राजनीतिक सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अभी जदयू सहित सभी राजनीतिक पार्टियों के कार्यालय बंद थे इसलिए कार्यकर्ताओं की पूर्ण रूपेन बैठक नहीं हो पाई है। लॉकडाउन अभी खत्म नहीं हुआ है ,जैसे ही इस महामारी से हम सभी उवरेंगे ,निश्चित रूप से कार्यकर्ताओं की बैठक कर राज्य में विकास कार्य की ओर ध्यान दिए जाएंगे । श्री कुशवाहा के साथ उनके प्रमुख कार्यकर्ताओं में अकील देव सिंह, उमेश कुशवाहा, सुधीर मालाकार, मनोज कुमार राय ,पवन जयसवाल , बजेंद्र कुमार पप्पू ,राम सिंहासन सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष कमल प्रसाद सिंह ,राजेश कुशवाहा ,अनिल सिंह ,भूपेंद्र शर्मा, रामेश्वर सिंह, मुखिया दिनेश पासवान ,रूपेश कुशवाहा ,दुखहरण सिंह ,ज्वाला सिंह मोहम्मद इरशाद, प्रदीप कुमार सोनी ,चंदेश्वर महतो सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.