October 1, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

“नैतिक मूल्य – हजरत मोहम्मद (स०) का जीवन ” विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

“नैतिक मूल्य – हजरत मोहम्मद (स०) का जीवन ” विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मारीपुर , मुजफ्फरपुर में जमात इस्लामी हिंद मुजफ्फरपुर के तत्वाधान में, सर्व समाज में ह्रास होते व्यवहारिक मूल्य एवं नैतिक मूल्यों में गिरावट को महसूस कर…मोहम्मद (स ०) के जीवन दर्शन एवं संदेश के स्मरण में, “नैतिक मूल्य – हजरत मोहम्मद (स०) का जीवन ” विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शिक्षाविद एवं प्रख्यात वक्ता डॉ प्रो सय्यद अबूजर कमालुद्दीन, प्रदेश जमात इस्लामी बिहार के कार्यकारिणी सदस्य डॉ महमुदुल हसन , प्रसिद्ध चिकित्सक डा भारतेंदु कुमार, जमात इस्लामी हिंद मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष हस्साम तारिक ,मौलाना शाह वलीउल कादरी एवं प्रो विपिन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सर्व समाज के व्यवहारिक जीवन में नैतिक मूल्यों में गिरावट को रोकने , बिखरते पारिवारिक रिश्ते एवं बिगड़ते सामाजिक संतुलन को बचाने में हजरत मोहम्मद (स०) का जीवन दर्शन एक रोल मॉडल है ….. उनके सर्वकालिक और सार्वभौमिक “जीवन दर्शन” और संदेश को व्यवहार में लाकर ही हम पतन के दहाने पर खड़े अपने सभ्यता और संस्कृति को बचा सकते हैं।
उपस्थित श्रोतागण में पूर्व महापौर प्रत्यासी राकेश साहू, एडवोकेट उपेंद्र कुमार, संजय मयंक ,डॉ भारतेंदु कुमार, सद्भावना मंच के संयुक्त सचिव मोहम्मद इश्तेयाक , एहराज अहमद , डॉ एहतेशाम , डॉ समीउल्लाह अंसारी , शब्बीर अंसारी, डॉ सैफ सुभानी ,डॉ विकास ,एडवोकेट रिजवान एजाजी,हामिद हुसैन ,साजिद हुसैन,इरशाद अहमद ,तारिक जमाल, डा तारिक अनवर,वसीम अहमद मुन्ना,जमाल नसीर, परवेज अहमद, सहित काफी संख्या में जिला के आम व खास लोग मौजूद थे । संचालन अशरफुल हक ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन हैदर अली ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.