बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव में दिखेगा वायु सेना का शौर्य: डॉ अजीत कुमार।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
हाजीपुर (वैशाली)बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती विजयोत्सव समारोह काआमंत्रण पत्र घर-घर बांटा जा रहा है। इस आमंत्रण पत्र के साथ क्षत्रियों को एकता सूत्र में बांधने की भी कवायत की जा रही है । यह आयोजन 23 अप्रैल को पटना के बापू सभागार में होगा ।पहली बार बिहार में शौर्य राष्ट्रभक्ति और विज्ञान का अनोखा संगम देखने को मिलेगा ।भारतीय वायु सेवा की सुर्य किरण एरोवेटिक टीम रोमांचकारी कर्तव्य दिखाएंगे। जिसमें आकाशगंगा के पैरा जंपर्स बाबू वीर कुंवर सिंह को सलामी देगी । यह प्रदर्शन 22 अप्रैल 2025 को पटना गंगा पथ पर होगा। जिसमें छात्र नौजवानों को विशेष रूप से विज्ञान और राष्ट्रभक्ति का अनोखा संगम दिखाने को लिए आमंत्रित किया गया है वैशाली जनपद से 2000 छात्र नौजवान इस शौर्य पराक्रम और बाबू वीर कुंवर सिंह की गौरव गाथा का प्रदर्शन पटना गंगा पथ एवं बापू सभागार में एकत्रित होंगे ।यह जानकारी प्रो डॉ अजीत कुमार ने दिया। डॉ कुमार ने बताया कि हाजीपुर के अलावा फतेहपुर, राघोपुर, महनार, बिदुपुर ,महुआ ,लालगंज, वैशाली से बड़ी संख्या में युवा इस समारोह में शिरकत करने के लिए तैयार हैं।1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक 80 वर्ष की आयु में अंग्रेजी शासन का नींव हिलाने वाले बिहार कि शान अमर स्वतंत्र सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर बिहार रचने जा रहा है इतिहास l विजयोत्सव की तैयारी के लिए आज बैठक हुई और लोगों को आमंत्रण पत्र देकर समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है। बैठक की अध्यक्षता प्रो डॉ अजीत कुमार ने की जबकि संचालन मुन्ना सिंह पूर्व जिला पार्षद सदस्य ने किया। डॉ अजीत कुमार ने बताया कि बाबू वीर कुंवर सिंह शौर्य गाथा की गूंज राजधानी पटना का आसमान पहली बार वायुसेना के लड़ाकू विमानोंं की गड़गड़ाहट से गुजेंगा। 22 अप्रैल 2025 को 9:30 बजे मैरिन ड्राइव पर भारतीय वायुसेना के नौ फाइटर जेटस विमान सूर्य किरण शो करेगी। बिहार में पहली बार वायुसेना का ऐसा प्रदर्शन होने जा रहा है। वही 23 अप्रैल 2025 को बापू सभागार पटना में शौर्य दिवस विजयोत्सव कार्यक्रम होगा। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री और सारण के सांसद राजीव प्रताप रुडी होंगे। छात्र नौजवान इस समारोह में वड़ी संख्या में वैशाली जिला से भाग लेंगे। सत्य प्रकाश सिंह उर्फ पप्पू जी ने बताया कि बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती पर दो कार्यक्रम होंगे। 22 अप्रैल को मेरिन ड्राइव पर शौर्य प्रदर्शन होगा। दूसरा बापू सभागार में। शिवनाथ सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष क्षत्रिय महासभा ने बताया कि मैरिन ड्राइव गंगा पथ पर वड़े जर्मन हैंगर लगाए जाएंगे। जिससे दर्शकों को सुर्य किरण और अकाश गंगा टीम का प्रदर्शन देखने में सुविधा होगी। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण अकाश गंगा के पैराजंपस, जो बाबू वीर कुंवर सिंह के चित्र और भव्य तिरंगे के साथ गंगापथ पर आकर्षक प्रदर्शक करेगा।