महुआ के शाहपुर चकूमर में सीआरसी कार्यालय का हुआ उद्घाटन
1 min read
महुआ के शाहपुर चकूमर में सीआरसी कार्यालय का हुआ उद्घाटन
महुआ। रेणु सिंह
प्रखंड की उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुर चकूमर में शुक्रवार को सीआरसी भवन का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा फीता काटकर किया गया। यहां हाल ही में बनाए गए सुसज्जित कमरा में सीआरसी कार्यालय बनाकर स्कूल प्रशासन को सौपा गया।
सीआरसी भवन का उद्घाटन करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने कहा कि यहां कई सुविधाएं मिलेंगी। सुसज्जित कमरा में सीआरसी कार्यालय बनाया गया है। जिसमें संकुल स्तरीय कार्यालय चलाया जाएगा। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के साथ शिक्षकों को भी नवाचार का उपयोग कर बच्चों में शिक्षण करने की नसीहत दी। इस मौके पर संकुल संचालक सह उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुर चकूमर के प्रचार्य मनोज कुमार सिंह व समन्वयक कुमारी सीमा को यह कार्यालय सौपा गया। उदघाटन के मौके पर शिक्षक सुरेन्द्र कुमार राय, संजीव कुमार, विवेक कुमार, अमित कुमार, रवि कुमार, अभिषेक कुमार, चंदन, राहुल, संतोष, सुनील, निशा, अंजलि, मनीषा सहित स्कूल के छात्र-छात्राए उपस्थित थे। इस दौरान बीइओ अर्चना कुमारी द्वारा स्कूल का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान उन्होंने उक्त विद्यालय के अलावा उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भी निरीक्षण कर व्यवस्था की सराहना की। सीआरसी कार्यालय उद्घाटन के दौरान छात्रा रानी, गुंजा, रुखसार, नूरसबा आदि ने स्वागत गान से सबका मन मोहा।