May 30, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

पुलिस के दबिश के कारण गल्ला व्यवसाई विनोद चौधरी का हत्यारा न्यायालय में किया आत्मसमर्पण ।

पुलिस के दबिश के कारण गल्ला व्यवसाई विनोद चौधरी का हत्यारा न्यायालय में किया आत्मसमर्पण ।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार।

 

महुआ (वैशाली) चर्चित गल्ला व्यवसाई विनोद चौधरी का हत्यारा आखिरकार पुलिस के दबिश के कारण कोर्ट में आत्मसमर्पण कर किया । बताते चले कि महुआ के गल्ला व्यवसाई विनोद चौधरी और उनके पुत्र डॉ राहुल कुमार को एक बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर जख्मि कर दिया था ।जिसमें गल्ला व्यवसाई विनोद चौधरी की इलाज के दौरान मौत हो गई और उनके पुत्र घायल अवस्था में इलाजरत हैं ।घटना के दौरान एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया और 2 अपराधी जो फरार चल रहे थे ,उसके लिए सरकार ने 5000 –5000 रुपए की इनाम भी घोषित किया था । राजनीतिक दलों के नेताओं का बढ़ता दबाव देखकर वैशाली पुलिस कप्तान ललित मोहन शर्मा ,महुआ आरक्षी उपाधीक्षक कुमारी दुर्गा शक्ति एवं थाना अध्यक्ष राजेश रंजन द्वारा अपराधियों के धर पकड़ के लिए जोरदार अभियान शुरू कर दिया था । पकड़े जाने के खतरा के डर से एक अपराधी जो कटहरा थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर झिटकाही निवासी राम सागर भगत का पुत्र अमित कुमार ने न्यायालय के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया।वही दूसरा अपराधी पुलिस के पकर से बाहर हैं ,जिसके लिए पुलिस बड़ी शक्ति से पेश आ रही । जल्द ही फरार चल रहा है अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.